TRENDING TAGS :
गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, 2मरे ,9घायल - जांच कमेटी गठित
गाजियाबाद : गाजियाबाद में रविवार को एक पांच मंजिला इमारत के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। मजदूर इमारत के कार्य को अंतिम रूप दे रहे थे। पुलिस ने कहा कि मृतक के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान राहुल के रूप में हुई है। लेकिन उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह घटना अपराह्न् 3.30 बजे आवासीय कॉलोनी आकाश नगर में हुई।
यह भी पढ़ें .....BREAKING : गाजियाबाद में गिरी 5 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग, कई लोग दबे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि यह इमारत मजदूरों का आश्रय थी। कृष्णा ने कहा, "अबतक पांच मजदूरों व पांच साल के एक बच्चे को बचाया गया है। बाद में तीन और मजदूरों को बचा लिया गया।"
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इमारत का निर्माण नियमों का उल्लंघन करते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की अनुमति लिए बिना किया जा रहा था। कृष्णा के प्रवक्ता ने कहा, "बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।"
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त मेरठ, डीएम गाजियाबाद और एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुगृह राशि और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विभागीय आयुक्त अनीता सी मेश्राम जांच रिपोर्ट सौंपेगी। घटना के बाद परिवार समेत भागे बिल्डर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
--आईएएनएस