TRENDING TAGS :
बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता पहुंची SC, आजम पर केस दर्ज करने की मांग
नई दिल्ली : यूपी के बुलंदशहर में हाईवे के पास हुए गैंगरेप की शिकार पीड़ित लड़की ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। पीड़िता की मांग है कि इस मामले में राज्य के मंत्री आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की जाए। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे।
सर्वोच्च न्यायालय में नाबालिग गैंगरेप पीडि़ता ने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि बुलंदशहर में 29 जुलाई की रात हाईवे-91 पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप रेप का मामला सामने आया था।
ये भी पढ़ें ...अमित शाह ने काकोरी में तिरंगा फहराया, कहा-यूपी के विकास के लिए BJP जरूरी
पीडि़ता ने कोर्ट से ये भी कहा :
-नाबालिग पीडि़ता ने अपनी याचिका में कोर्ट के सामने पांच मांगें रखी हैं।
-पीडि़ता ने अपनी याचिका में कहा है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का केस दर्ज हो।
-साथ ही सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए।
-पीडि़ता ने यह भी कहा है कि वह और उसका परिवार नोएडा में रहता है। इसलिए इस केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए।
-नाबालिग पीडि़ता ने अपनी याचिका में कहा है कि पूरी जांच कोर्ट की निगरानी में हो।
-साथ ही साथ उसकी पढ़ाई, सुरक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़ें ...CM ने किया बहनों को 10 लाख की मदद का ऐलान, मां को जलाया गया था जिंदा
क्या कहा आजम खान ने ?
इस मामले पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा, उनकी क्या खता है। उन्होंने कहा, पीड़िता और सुप्रीम कोर्ट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। हम राजनैतिक व्यक्ति हैं। हमारे बयान से पीड़िता का कोई लेना-देना नहीं। मामले में अगर किसी तरह की कोई संभावना है तो न्याय दिलाने के लिए उस पर कोशिश करने से किसी को क्या एतराज हो सकता है।
इस मामले पर राजनीति घटिया बात
जब आजम खान से ये पूछा गया कि इस सब के पीछे कोई राजनैतिक व्यक्ति तो नहीं है? आजम खान ने कहा, 'अगर ऐसा है तो बहुत घटिया बात है। जो लोग हमारी मां-बेटी को गाली देते हैं वहीं लोग हो सकते हैं।'