×

जिन्होंने जिंदगी भर डंडा चलाया, उन्हें मंत्री बना दिया..BK को मिला उम्मीद से ज्यादा

Rishi
Published on: 3 Sept 2017 8:04 PM IST
जिन्होंने जिंदगी भर डंडा चलाया, उन्हें मंत्री बना दिया..BK को मिला उम्मीद से ज्यादा
X

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के सांसदों से लेकर तमाम लोग उम्मीद लगाए हुए थे कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ सकती है, मगर ऐसा हुआ नहीं। पहले यहां से सात मंत्री हुआ करते थे, अब छह ही रह गए हैं, वहीं बुंदेलखंड से टीकमगढ़ के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार को मंत्री बनाकर इस क्षेत्र (बुंदेलखंड) से प्रतिनिधित्व बढ़ गया है।

ये भी देखें:9 नए चेहरे, 4 की तरक्की ! यहां देखें मोदी कैबिनेट की पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश के हिस्सेवाले बुंदेलखंड के झांसी संसदीय क्षेत्र से उमा भारती पहले से ही मंत्री हैं, यह बात अलग है कि उनका कद कम कर दिया गया है।

ये भी देखें:डोकलाम विवाद पर मोदी सरकार के कदम से खुश है RSS, जल्द ला रहा कुछ नया

मोदी मंत्रिमंडल के रविवार को हुए विस्तार से पहले की स्थिति पर गौर करें तो पता चलता है कि यहां से सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, एम.जे. अकबर, प्रकाश जावड़ेकर, थावर चंद गहलोत अब भी मंत्री हैं, जबकि फग्गन सिंह कुलस्ते की छुट्टी कर दी गई, जबकि अनिल माधव दवे का निधन हो चुका है। इस स्थिति में आसार यही थे कि कम से कम दो मंत्री राज्य से बनेंगे, मगर सिर्फ डॉ. वीरेंद्र को ही राज्यमंत्री बनाया गया है, जो दलित समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और सागर जिले के निवासी हैं।

ये भी देखें:फिर शर्मसार हुआ लखनऊ, युवती को अगवा कर किया गैंगरेप

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सांसद राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल के नामों की खूब चर्चा रही, सूत्रों की मानें तो दोनों ही इस भरोसे में थे कि उन्हें बुलावा आएगा। समर्थक भी उत्सव मनाने की तैयारी करने लगे थे, मगर ऐसा हुआ नहीं।

जानकार कहते हैं कि इन दोनों का मंत्री बनना इसलिए संभव नहीं हुआ, क्योंकि बुंदेलखंड से लोधी जाति की उमा भारती पहले से मंत्री हैं, लिहाजा पटेल को जगह कैसे मिलती, वहीं ठाकुर वर्ग से नरेंद्र सिंह तोमर हैं ही, तो राकेश सिंह का मंत्री बनाया जाना संभव नहीं था।

ये भी देखें:मोदी कैबिनेट : चिदंबरम ने कहा- कृषि, स्वास्थ्य संकट में, लेकिन मंत्री नहीं बदले

वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से लेकर तमाम नेता मंत्रिमंडल को बधाई देने के अलावा किसी तरह की राय जाहिर करने से बच रहे हैं।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव बादल सरोज का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार को कार्पोरेट की तरह चलाना चाह रहे हैं। इनके यहां सामाजिक संतुलन और गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है। यही कारण है कि जिन लोगों ने जिंदगी भर आईएएस और आईपीएस के तौर पर समाज पर डंडा चलाया, उन्हें मंत्री बना दिया गया है।

ये भी देखें: सपा सांसद नीरज का दावा- मुलायम अलग पार्टी नहीं बना रहे

उन्होंने कहा, जहां तक मध्यप्रदेश की बात है, यहां बाहरी नेताओं को मनोनीत कराकर मंत्री बना देते हैं, जो राज्य के हितों पर सीधा डाका है, क्योंकि दूसरे प्रदेश का व्यक्ति मध्यप्रदेश का भला क्यों चाहेगा।

कुलस्ते को मंत्री पद से हटाए जाने से आदिवासी वर्ग में नाराजगी है। आदिवासी नेता गुलजार सिंह मरकाम ने कहा, "कुलस्ते के जरिए नर्मदा नदी के तट पर निवासरत आदिवासियों को भाजपा से जोड़ने कोशिश थी, जब इसमें सफलता नहीं मिली तो कुलस्ते को मंत्री पद से हटा दिया। यह आदिवासियों का अपमान है।"

ये भी देखें:JNU की पूर्व छात्रा निर्मला सीतारमण को मिला रक्षा मंत्रालय, जानें कुछ अनछुए पहलू

उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार हर किसी का उपयोग करना चाहती है, जब उद्देश्य पूरा नहीं होता, तो उसे किनारे लगा देती है। कुलस्ते के साथ भी ऐसा ही हुआ।

मोदी मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड की हिस्सेदारी बढ़ने पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा का कहना है कि उमा भारती के मंत्री रहते बुंदेलखंड के हिस्से कोई फायदा नहीं आया, अब एक और मंत्री इस क्षेत्र से बन गया है, मगर लगता नहीं है कि बुंदेलखंड की तकदीर को बदल पाने में दोनों नेता सफल हो पाएंगे।

ये भी देखें:निर्मला सीतारमण ही नहीं, इन देशों में भी रक्षा की कमान है महिला हाथों में

मोदी मंत्रिमंडल में वर्तमान में मध्यप्रदेश से छह मंत्री हैं, मगर उनमें से तीन सुषमा स्वराज, एम.जे. अकबर व प्रकाश जावड़ेकर ऐसे मंत्री हैं, जिनका सीधे तौर पर मध्यप्रदेश से नाता नहीं है। ये मंत्री राज्य के हित में उतने काम नहीं कर पा रहे हैं, जितनी लोग उनसे अपेक्षा करते हैं। सुषमा स्वराज के तो विदिशा संसदीय क्षेत्र में 'लापता' होने के पोस्टर तक लग गए थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story