×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में अपराध बेलगाम: फतेहपुर में मिली युवती की जली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

फतेहपुर के औंग में शनिवार सुबह एक युवती की जली हुई लाश मिली है। लाश के मिलते ही पूरे इलाके में पड़कंप मच गया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को लाश की सूचना दी।

Newstrack
Published on: 12 Sept 2020 2:54 PM IST
UP में अपराध बेलगाम: फतेहपुर में मिली युवती की जली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका
X
फतेहपुर के औंग में शनिवार सुबह एक युवती की जली हुई लाश मिली है। लाश के मिलते ही पूरे इलाके में पड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को लाश की सूचना दी।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के योगी राज में अपराध की घटनाएं सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। विपक्ष के लगातार सरकार को घेरने के बावजूद प्रदेश में अपहरण, रेप और हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच प्रदेश के फतेहपुर से एक बार फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

फतेहपुर के औंग में शनिवार सुबह एक युवती की जली हुई लाश मिली है। लाश के मिलते ही पूरे इलाके में पड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को लाश की सूचना दी। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। वहीं रेप की आशंका भी जताई जा रही है।

रेप के बाद हत्या की आशंका

Burnt Women मिली युवती की जली हुई लाश (फाइल फोटो)

युवती का शव काफी बुरी तरह से जल चुका है। जिसके चलते अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन युवती के शव को देख कर लग रहा है कि इसके साथ बड़ी ही बेरहमी की गई है। युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं।

जिसको देख कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती के साथ पहले रेप किया। बाद में उसकी हत्या करके शव को जला दिया। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार एक बार फिर कटघरे में आ गई है।

योगी राज में नहीं थम रहा अपराध

CM Yogi यूपी में नहीं थम रहा अपराध (फाइोल फोटो)

युवती का शव शनिवार सुबह फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के मकुवाखेडा में मिला है। पुलिस अभी युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस को युवती के हाथ में दो कंगन मिले हैं। वहीं पास में एक मोबाइल से और दो बैटरी भी मिली हैं। घटना गांव के किनारे तालाब के पास की है। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-

दूसरी ओर सरकार पर सावल उठने लाजिमी हैं। क्योंकि प्रदेश में आए दिन रेप, हत्या और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिन पर योगी सरकार के अंकुश लगाने में लगातार असफल हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर भी रहा है। एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध पर अंकुश लगाने की बात करते हैं दूसरी ओर प्रदेश लगातार इन दहशतगर्द घटनाओं से जूझ रहा है। ऐसे में योगी राज में उत्तर प्रदेश अब वाकई में अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में सरकार पर सवाल उठना बनता ही है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story