×

बिहार: स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी, 40 घायल, 10 की हालत गंभीर

Shivakant Shukla
Published on: 18 Dec 2018 4:06 PM IST
बिहार: स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी, 40 घायल, 10 की हालत गंभीर
X

नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार रात स्कूली छात्रों से भरी बस अचानक सड़क के किनारे पलट जाने से 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिसमें 10 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें— दुकानदार ने फ्री में सिगरेट देने से किया मना, दबंगों ने परिवार पर किया हमला

स्थानीय पुलिस के अनुसार, खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भानपुर के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को लेकर प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षकों की टीम एक बस से नालंदा एवं राजगीर का परिभ्रमण कर वापस लौट रही थी। तभी अचानक नागर गांव के पास बस पर से चालक का नियंत्रण हटने से बस सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- देखा आपने, शुरू हो गया न काम

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 40 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से बस का चालक फरार बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें— 6 साल बाद PAK की जेल से रिहा होगा हामिद नेहाल अंसारी, प्रेमिका के कारण लांघी थी सरहद

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story