By Election 2024: UP, केरल और पंजाब में उपचुनाव में तिथि में बदलाव, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान

By Election 2024: उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में अब 13 नवंबर को उपचुनाव नहीं होंगे। इन तीनों राज्यों में अब 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 Nov 2024 9:25 AM GMT (Updated on: 4 Nov 2024 9:51 AM GMT)
by election
X

यूपी, केरल और पंजाब में 20 नवंबर को होगा उपचुनाव (सोशल मीडिया)

By election Date Change: निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तिथियों में बदलाव कर दिया है। उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में अब 13 नवंबर को उपचुनाव नहीं होंगे। इन तीनों राज्यों में अब 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कई त्योहारों के बीच में पड़ जाने के चलते उपचुनाव को एक सप्ताह तक टालने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा, कांग्रेस सहित कई दलों ने 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान को टालने के लिए निर्वाचन आयोग से अपील की थी। इन राजनीतिक दलों का कहना था कि कई उत्सवों के कारण 13 नवंबर को मतदान के दौरान वोटिंग कम हो सकती है। हालांकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को ही आयेंगे। 23 नवंबर को ही झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का भी रिजल्ट घोषित होगा।

तिथियों में फेरबदल को लेकर जारी किये आदेश में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों ने उपचुनाव की तिथियों में बदलाव करने की मांग निर्वाचन आयोग से की थी। राजनीतिक दलों की मांग पर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान की तिथियों में बदलाव करने का फैसला किया है।

तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव अब 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर 2024 को कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में रिक्त चल रही दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने थे। जिनमें एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का मामला न्यायालय में चल रहा है।

इसी के चलते मिल्कीपुर विधानसभा सीट के चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था। यूपी की नौ विधानसभा सीटों गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर, करहल, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां के लिए मतदान अब 20 नवंबर (बुधवार) को होगा। हालांकि इन नौ सीटों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को ही घोषित किये जायेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story