TRENDING TAGS :
अगले हफ्ते तक और घट सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या है वजह!
3 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच कच्चे तेल की कीमतें 36.31 प्रतिशत से 63.3 रुपये प्रति बैरल तक घटे हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 8.9 और 5.28 प्रतिशत घटी हैं।
नई दिल्ली: देश के अंदर पेट्रोल और डीजल के दाम अगले हफ्ते तक और भी ज्यादा घट सकते है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में पिछले 6 हफ्तों में काफी गिरावट आई है। इस वजह से तेल की कीमत 86.29 डॉलर प्रति बैरल से घटकर अब 63.3 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इसका असर भारत पर भी पड़ा है।
यहां भी पेट्रोल और डीजल के दामों में भी कमी आई है। जबकि रुपया भी डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ है। 3 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच कच्चे तेल की कीमतें 36.31 प्रतिशत से 63.3 रुपये प्रति बैरल तक घटे हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 8.9 और 5.28 प्रतिशत घटी हैं।
ये भी पढ़ें...दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ख़राब, बैन हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल गाड़ियां
3 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 83.85 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं 21 नवंबर को इसकी कीमत 76.30 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल की बात करें तो 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 75.25 तो 21 नंवबर को 71.25 रुपये प्रति लीटर रही। इसी अवधि के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 2.64 प्रतिशत मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 21 नवंबर को 71.30 रुपये थी।
कच्चे तेल की घटती कीमतों के पीछे काफी सारे कारण रहे। जिसमें से मुख्य कारण यह हैं-
सऊदी अरब और दूसरे तेल निर्माता देश जो 2017 तक ज्यादा मात्रा में तेल का उत्पादन करते थे उन्होंने अब पर्याप्त मात्रा में तेल का उत्पादन करना शुरू कर दिया ताकि उपभोक्ताओं की परेशानियां कम हो सके।
ये भी पढ़ें...पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी
ठीक इसी समय अमेरिका में तेल का उत्पादन अपेक्षा से ज्यादा बढ़ने लगा। युद्धरत होने के बावजूद लिबिया में तेल का उत्पादन बढ़ा। वहीं अशांत देश वेनेजुएला में भी तेल का उत्पादन उम्मीद से बेहतर हुआ। दुनियाभर में एक बार फिर से तेल का भंडारण होना शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें...दाम कम होने के बाद भी यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल