×

CAA का विरोध : सरकार की सब पर नजर, सबूतों के साथ कटघरे में लाएंगे

सरकार सब पर निगाह रखे हुए हैं, चाहे वो पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया हो, अर्बन नक्सल हो या आई.एस.आई. के छुपे हुए एजेंट हों। हम उनका बिल से निकलने का इंतज़ार कर रहे थे, जल्दी ही उन्हें सबूतों के साथ क़ानून के कटघरे में खड़ा किया जायेगा। 

राम केवी
Published on: 20 Jan 2020 12:26 PM GMT
CAA का विरोध : सरकार की सब पर नजर, सबूतों के साथ कटघरे में लाएंगे
X

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने नागरिकता संशोधन विधेयक CAA का विरोध करने वालों पर हमला करते हुए कहा है कि सरकार सब पर निगाह रखे हुए हैं, चाहे वो पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया हो, अर्बन नक्सल हो या आई.एस.आई. के छुपे हुए एजेंट हों। हम उनका बिल से निकलने का इंतज़ार कर रहे थे, जल्दी ही उन्हें सबूतों के साथ क़ानून के कटघरे में खड़ा किया जायेगा।

कांग्रेस ने प्रस्ताव बनाये, लागू हुए तो तकलीफ क्यों

मीनाक्षी लेखी ने नागरिकता संशोधन विधेयक CAA का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के दोगलेपन को उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस बिल का प्रारूप कॉंग्रेस सरकार ने ही तैयार किया था। नेशनल पापुलेशन रजिस्टर भी उन्होंने आगे बढ़ाया था। अब हमने उस पर मुहर लगा दी तो उनके पेट में दर्द होने लगा।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के ही जनसांख्यिकी ऑंकडे बताते हैं कि एक बहुत ही बड़े पैमाने पर वहॉं पर अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार घटती गई । ये ऑंकडे तो एक बड़े नरसंहार की और सबूतों के साथ इशारा करते है और उससे भी पिछले सत्तर सालो में इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठा नहीं पाये जबकि वो कश्मीर के मामले में पूरी दुनिया में भ्रम फैलाते रहे ।

90 फीसदी दलितों का धर्म अस्मत खतरे में

इस अवसर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा जो दलित नेता जय भीम - जय भीम का नारा देते है, उन्हें में पाकिस्तान के पहले क़ानून मंत्री जोगिंदर नाथ मंडल का हश्र याद दिलाना चाहती हूँ । जो दलित नेता नागरिकता संशोधन विधेयक CAA का विरोध कर रहे हैं, उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए क्योंकि उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश में जिन हिन्दुओं की अस्मत, जान माल व धर्म ख़तरे में है , उनमें से नब्बे प्रतिशत दलित हिन्दू हैं।

दीक्षा ने कहा प्याली में तूफान

हिन्दू संघर्ष समिति की महामंत्री दीक्षा कौशिक ने कहा कि बिना वजह प्याली में तूफ़ान उठाया जा रहा है , ये कुछ ऐसा है कि एक लड़की अपने पति और सास पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन जाए और थानेदार द्वारा पति व सास का नाम पूछने पर कहे कि मेरी तो अभी तक शादी नहीं हुई है पर मुझे पक्का विश्वास है कि मेरा भावी पति और सास मुझे हर हाल में मारेंगे - पीटेंगे । अब थानेदार अपना माथा ना पीटे तो क्या करे ?

सीएए पर निर्मला सीतारमण ने कही ये बात, लगे हाय-हाय के नारे

जामिया में सीएए के समर्थक भी

इस अवसर पर जामिया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, शुभम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहॉं ये बताने आये हैं कि जामिया के सभी छात्र और शिक्षक इस क़ानून का विरोध नहीं कर रहे , बल्कि हम जैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका पुरज़ोर समर्थन कर रहे है, ये बात और है कि मुख्यधारा का मीडिया हमारा पक्ष रखने में कोताही बरत रहा है ।

CAA का विरोध: सीएए रद्द करने के लिए सारे कांग्रेसी राज्यों ने उठाया ये कदम

सीएए के समर्थन में सेमिनार

नागरिकता संशोधन क़ानून बनाम राष्ट्र विरोधी ताक़तें विषय पर हिन्दू संघर्ष समिति ने नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में नागरिकता संशोधन विधेयक CAA के समर्थन में एक सेमिनार का आयोजन किया था। जिसमें मुख्य अतिथि श्याम जाजू थे व मुख्य वक्ता के तौर पर नई दिल्ली कीं सॉंसद मीनाक्षी लेखी तथा विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व कृषि व महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा राज थीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड डा. एम पी नारायणन ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन हिन्दू संघर्ष समिति की महामंत्री दीक्षा कौशिक ने किया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव अनूप ऐ .जे . व जामिया व जे.एन.यू के वो छात्र और शिक्षक भी भारी मात्रा में आये जो नागरिकता संशोधन क़ानून का पुरज़ोर समर्थन करते है ।

राम केवी

राम केवी

Next Story