×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वर्ल्ड के टॉप-50 बैंको में शामिल होगा SBI, 5 बैंको का हो रहा है विलय

By
Published on: 16 Jun 2016 4:36 PM IST
वर्ल्ड के टॉप-50 बैंको में शामिल होगा SBI, 5 बैंको का हो रहा है विलय
X

लखनऊ: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को दुनिया के 50 बड़े बेंकों में शामिल करने की तैयारी के तहत देश में सिर्फ महिलाओं के लिए साल 2013 में खोला गया भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का हिस्सा होगा। यह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा विलय होगा।

मिली कैबिनेट की मंजूरी

-खास बात यह कि इसमें सभी कर्मचारी महिलाएं हैं।

-केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

-इस बैंक को पूरे देश में पूर्व की यूपीए सरकार साल 2013 में शुरु किया था।

-इसके लिए 1000 करोड़ की पूंजी लगाई गई थी।

Bhartiya Mahila Bank

-इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक में इसके पांच सहयोगी बैंक भी शामिल किए जा रहे हैं।

-एसबीआई ने पिछले महीने ही महिला बैंक ओर अपने पांच सहयोगी बैंक के विलय का प्रस्ताव रखा था।

-जिसे पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में मंजूरी दे दी गई।

एसबीआई टॉप-50 बैंकों में शामिल होने को तैयार

-सहयोगी पांच और महिला बैंक को मिलाने के बाद एसबीआई दुनिया के 50 बड़े बैंकों में शामिल हो जाएगा ।

-विलय के बाद एसबीआई का स्थान 45वां होगा जबकि अभी बैंक 52वें स्थान पर है।

-विलय के बाद एसबीआई के 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हो, 22 हजार पांच सौ से ज्यादा ब्रांच होंगी और 58,000 एटीएम हो जाएंगे।



\

Next Story