×

कलकत्ता हाईकोर्ट आज बीजेपी की रथयात्रा के मामले पर सुनाएगी फैसला

Manali Rastogi
Published on: 20 Dec 2018 10:14 AM IST
कलकत्ता हाईकोर्ट आज बीजेपी की रथयात्रा के मामले पर सुनाएगी फैसला
X

कोलकाता: राज्य में बीजेपी की प्रस्तावित रथयात्रा के मुद्दे पर आज यानि गुरूवार को कलकत्ता हाईकोर्ट फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को सुनवाई करने के बाद कहा कि गुरूवार को बीजेपी की ओर से वकील अपनी आखिरी दलील कोर्ट के सामने पेश करेंगे, जिसके लिए उन्हें 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जबकि इसके लिए राज्य सरकार को 10 मिनट का समय मिलेगा। इसके बाद कोर्ट अपना फैसला देगा।

यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज यूपीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं

इस मुद्दे पर बीजेपी के वकील का कहना है कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में आखिरी दलीलें सुनने के बाद आज कोर्ट अपना फैसला सुना देगी।

यह भी पढ़ें: चाय पर नहीं अब सांसदों के साथ पीएम करेंगे डिनर पर चर्चा, लंबा चलेगा सिलसिला

उधर, जज तपोव्रत चक्रवर्ती ने इस मामले की सुनवाई के दौरान बीजेपी से सवाल पूछा कि कोर्ट रथयात्रा की अनुमति दे देगा लेकिन अगर इस रथयात्रा की वजह से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा और कानून व व्यवस्था की समस्या पैदा हुई तो बीजेपी क्या करेगी?

यह भी पढ़ें: राजस्थान: कुलदीप रांका बने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और अजिताभ शर्मा बने सचिव

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story