महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या वाले दिन की कॉल रिकॉर्डिंग हो रही वायरल, जानिये पीड़िता के पिता ने क्या कहा

कोलकाता केस को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। दरअसल जिस दिन महिला डॉक्टर की घटना की जानकारी उनके माता- पिता को दी गई गई थी उस दिन की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है।

Sonali kesarwani
Published on: 30 Aug 2024 10:44 AM GMT
महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या वाले दिन की कॉल रिकॉर्डिंग हो रही वायरल, जानिये पीड़िता के पिता ने क्या कहा
X

कोलकाता केस को लेकर वायरल हो रही टेप रिकॉर्डिंग का पीड़िता के पिता ने खंडन किया है। पत्रकारों को जवाब देते हुए वो कह रहे है कि वो आवाज मेरी नहीं है। आप ऐसा कह रहे है मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। दरअसल जो कॉल रेकॉर्डिंग वायरल हो रही है वो उस दिन की है जब अस्पताल वालों ने पीड़िता एक घरवालों को जानकारी की दी थी। उस जानकारी में उन्होंने कही भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या हुआ है। इस कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर अब काफी सवाल खड़े हो रहे है। जानिए उन तीन रिकॉर्डिंग का सच जिसको लेकर हो रही जमकर सियासत।

पहले कॉल रिकॉर्डिंग का सच

इस केस में घटना वाले दिन अस्पताल से आधे घंटे के अंदर तीन कॉल पीड़िता के घरवालों को किया गया। इसमें उनसे तत्काल अस्पताल पहुँचने की बात कही गई। पहली कॉल सुबह के 10 बजकर 53 मिनट पर की गई है। इसमें महिला पीड़िता के पिता से कहती है मैं आरजी कर अस्पताल से बोल रही हूँ। क्या आप तत्काल यहाँ आ सकते है? इसके जवाब में पिता कहते हैं, क्यों, क्या हुआ है? जवाब देते हुए महिला कहती है आपकी बेटी थोड़ी बीमार है। हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्या आप थोड़ा जल्दी आ सकते है? जिसके बाद पीड़िता के घरवाले और जवाब माँगते है लेकिन वो देने से मना कर देती है।

बाकी के दोनों कॉल का सच

दूसरी काल 46 सेकण्ड तक चलता है। वहीं तीसरी काल 28 सेकण्ड तक चलती है। इस काल में यह बताया जाता यही कि आपकी बेटी की हालत बहुत ख़राब है आप जल्दी आ जाइये। उसके बाद फिर ये कहा जाता है कि शायद आपकी बेटी ने सुसाइड किया है। हो सकता है उसकी मौत भी हो गई हो। पुलिस यहाँ आ गई है आप भी यहाँ आ जाइये। फिलहाल इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि न्यूज़ट्रैक मीडिया नहीं करता है। पीड़िता के पिता भी अपनी आवाज से पल्ला झाड़ रहे है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story