×

क्या कभी देखी है ऐसी डेयरिंग हॉलिडे PHOTO, 10 में से देंगे कितने नंबर?

suman
Published on: 21 May 2016 12:39 PM IST
क्या कभी देखी है ऐसी डेयरिंग हॉलिडे PHOTO, 10 में से देंगे कितने नंबर?
X

[nextpage title="NEXT" ]

holiday-picture

लखनऊ: हर टूरिस्ट यही चाहता है कि वह अपने हॉलिडे पर कोई यादगार फोटो जरूर खींचे। उस फोटो को वह जब शेयर करे या अपने दोस्तों को दिखाए तो उसकी तारीफ करते न थके, लेकिन क्रिस्टीन स्मिथ इससे भी एक कदम आगे निकल गईं। उन्होंने ट्रैवल करते हुए ऐसी फोटो कैमरे में कैद की, जिसे देखकर सबके मुंह से निकल गया 'ओह माई गॉड'। 25 साल की क्रिस्टीना ने एक जंगली मगरमच्छ के साथ न सिर्फ पोज दिया, बल्कि उसकी पूंछ उठाकर भी देखा।

कनाडा की रहने वाली क्रिस्टीना ने घाना के पागा में मगरमच्छ के साथ यह फोटो क्लिक करवाई। उन्होंने बताया,'' मैं 6 फीट लंबे इस मगरमच्छ को देखकर पहले काफी डर गई थी, लेकिन वहां के लोगों ने बताया कि मैं उसके पास जा सकती हूं। वह मुझे कुछ नहीं करेगा। इसके बाद मैंने हिम्मत जुटाकर उसे छुआ। यह वाकई मेरे लिए अद्भुत था। इससे पहले मैं कभी मगरमच्छ के इतने करीब नहीं गई थी। उसने मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। मैंने उसके साथ कई फोटोज खिंचवाई।''

यह भी पढ़ें...गुस्से में कैदी खा गया मोबाइल, निकालने के लिए पसीने-पसीने हुए डॉक्टर

नीचे देखिए, मगरमच्छ के साथ कुछ और फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

holiday-snap

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]girl-with-crocodile[/nextpage]

next[nextpage title="next" ]crocodile[/nextpage]

[nextpage title="next" ]crocodile-01

यह भी पढ़ें...PHOTOS: कभी नहीं पिघलती है चाइना की ये गुफा, 278 फीट है गहरी

[/nextpage]



suman

suman

Next Story