×

15 अगस्त से गुजरात में कारें और छोटे वाहन होंगे टोल टैक्स से आजाद

By
Published on: 30 July 2016 10:52 PM IST
15 अगस्त से गुजरात में कारें और छोटे वाहन होंगे टोल टैक्स से आजाद
X

अहमदाबाद: सीएम आनंदीबेन ने एलान किया है कि इस साल 15 अगस्त से गुजरात में कारें और छोटे वाहन स्वामियों को टोल टैक्स नहीं देना होगा। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।

सीएम आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट कर कहा

मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात में 15 अगस्त से कारें और छोटे वाहन टोल टैक्स से मुक्त होंगे।

बड़े वाहनों को देना होगा टोल टैक्स

-सीएम आनंदीबेन पटेल ने वलसाड जिले के नाना पोंढा गांव में पौधरोपण अभियान के दौरान भी यह एलान किया।

-उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग से आने वाले हमारे भाई-बहनें अपनी कारों से नौकरी के लिए जाते हैं।

-उन्हें 100 से 150 रुपए तक टोल टैक्स के रूप में खर्च करने पड़ते हैं।

-हमने उन्हें इससे मुक्त करने का फैसला किया है।

-अब सिर्फ बड़े वाहनों को ही टोल टैक्स देना होगा।

Next Story