×

कॅरियर : एनआईएसएम मुंबई से करें सिक्योरिटीज मार्केट्स में पीजी

Newstrack
Published on: 22 Dec 2017 12:23 PM GMT
कॅरियर : एनआईएसएम मुंबई से करें सिक्योरिटीज मार्केट्स में पीजी
X

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम), मुंबई की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिक्योरिटीज मार्केट्स (पीजीपीएसएम) में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए आमंत्रित किए हैं। आवेदक 7 मई 2018 तक फॉर्म भर सकते हैं।

जरूरी योग्यता : आवेदकों के पास किसी भी मान्य यूनिवॢसटी से बैचलर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस और मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को वरीयता दी जाएगी। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे या दे चुके छात्रों के लिए संस्थान की ओर से कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है।

ऐसे करें आवेदन : एनआईएसएम की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। संस्थान की ओर से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा नहीं दी जाएगी। आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करनी होगी। आवेदक क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेटबैंङ्क्षकग या कैश के जरिए फीस जमा करवा सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : चयन के लिए आवेदकों का प्रोफाइल, लेख राइटिंग और इंटरव्यू के आधार पर परखा जाएगा। प्रोफाइल (आवेदन फॉर्म) में एकेडमिक क्वालीफिकेशन को 20 प्रतिशत और कार्य अनुभव को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। लेखन राइटिंग को 40 प्रतिशत और इंटरव्यू को भी 40 प्रतिशत वेटेज मिलेगा।

जरूरी तारीखें : आवेदक 7 मई 2018 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की घोषणा 10 मई 2018 को की जाएगी। इंटरव्यू का आयोजन 12 मई 2018 से 4 जून 2018 तक होगा। परिणामों की घोषणा 7 जून 2018 को होगी। 2 जुलाई 2018 तक फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद क्लासेस शुरू हो जाएंगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story