×

Delhi Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज, सरकारी गाड़ी उपयोग करने का मामला सामने आया

Delhi Election 2025: इस मामले को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के निर्देशों का उल्लंघन बताया गया है। इस दिशा-निर्देश में चुनाव प्रचार या चुनाव से संबंधित यात्रा के लिए आधिकारिक वाहनों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध है।

Manvendra Kumar
Published on: 14 Jan 2025 4:37 PM IST
Delhi Election News ( Pic- Social- Media)
X

Delhi Election News ( Pic- Social- Media)

Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप पार्टी नेता आतिशी मार्लेना के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। कालकाजी सीट से आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग आफिसर ने एफआईआर दर्ज करायी है। आतिशी पर निजी कार्यालय के लिए सरकारी गाड़ी के उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि माडल कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हुए आतिशी ने सरकारी वाहन का उपयोग चुनावी गतिविधियों के लिए किया है। रिटर्निंग आफिसर के शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी को लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

विदित हो कि इस मामले को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के निर्देशों का उल्लंघन बताया गया है। इस दिशा-निर्देश में चुनाव प्रचार या चुनाव से संबंधित यात्रा के लिए आधिकारिक वाहनों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध है। दिल्ली पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया हैः “श्रीमती अतिशी मार्लेना, मुख्यमंत्री, एनसीटी दिल्ली के खिलाफ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने और अपने राजनीतिक उद्देश्य के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने की शिकायत। 08.01.2025 को इस कार्यालय में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने और पीडब्लूडी, जीएनसीटीडी के सरकारी वाहन संख्या डीएल-आईएल-एएल 1469 का राजनीतिक उद्देश्य के लिए उपयोग करने की शिकायत प्राप्त हुई।

आप के दौ विधायक कांग्रेस में गए

उधर आप पार्टी को एक और झटका लगा, आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों राजेश गुप्ता और धर्मपाल लाकड़ा को मंगलवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजेश गुप्ता किराड़ी विधानसभा से विधायक हैं, वहीं धर्मपाल लाकड़ा मुंडका से आप के विधायक हैं। स मौके पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा भी उपस्थित रहे।

सोमवार को आतिशी के नामांकन रैली में भा़री भीड़ होने की वजह से वह अपना पर्चा दाखिल नहीं कर पायी थी। इससे सबक लेते हुए उनके खिलाफ कालकाजी सीट से लड़ने वाली कांग्रेसी उम्मीदवार और महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अलका लांबा ने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद चुपचाप अपना नामांकन दाखिल कर दिया। अलका अपने वकीलों की टीम के साथ एक गाड़ी में नामांकन करने पहुंची थीं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story