×

Cash for Vote : महाराष्ट्र के कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, राहुल, खड़गे और सुप्रिया को 100 करोड़ का नोटिस, माफी मांगो नहीं तो केस

Cash for Vote : बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है

Anshuman Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 4:55 PM IST (Updated on: 22 Nov 2024 5:41 PM IST)
Cash for Vote : महाराष्ट्र के कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, राहुल, खड़गे और सुप्रिया को 100 करोड़ का नोटिस, माफी मांगो नहीं तो केस
X

Cash for Vote : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले हुए कैश कांड को लेकर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरी पार्टी बीजेपी को बदनाम करने के लिए इन नेताओं ने पांच करोड़ रुपए बांटने का झूठा आरोप लगाया।

तावड़े ने कहा कि राहुल और खड़गे के साथ मैं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी नोटिस भेज रहा हूं। इन नेताओं को सार्वजनिक रूप से मुझसे माफी मांगनी चाहिए नहीं तो कोर्ट की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। तावड़े पर चुनाव से पहले एक होटल में कैश बांटने का आरोप लगा था जिसे लेकर वोटिंग से पहले भारी हंगामा हुआ था। हालांकि तावड़े और भाजपा नेताओं ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। तावड़े का कहना था कि वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए होटल में पहुंचे थे।

तावड़े ने कैश बांटने के आरोप का मांगा सबूत

भाजपा महासचिव तावड़े ने कहा कि मैं 40 साल से राजनीति के मैदान में सक्रिय हूं और मुझ पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में सादगी के साथ राजनीति की है और जिस घटना को लेकर मुझ पर इतना गंभीर आरोप लगाया गया,वह पूरी तरह गलत है। मुझ पर चुनाव से पहले पैसा बांटने का आरोप लगाया गया जिसमें तनिक भी दम नहीं है।

यह भी पढ़ें - Maharashtra Election 2024 : Cash for Vote मामले में फंसे बीजेपी नेता विनोद तावड़े, चुनाव आयोग ने दर्ज कराई एफआईआर

कांग्रेस नेताओं को भेजे गए नोटिस में तावड़े ने कहा है कि झूठे आरोपों के जरिए मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इसलिए आप अपने आरोप से जुड़े हुए सबूत दें नहीं तो माफी मांगें। कांग्रेस नेताओं के माफ़ी न मांगने पर 100 करोड़ रुपए के मानहानि का दावा किया गया है। अभी इस मामले में कांग्रेस नेताओं का कोई जवाब सामने नहीं आया है।

वोटिंग से पहले हुआ था कैश कांड को लेकर हंगामा

दरअसल महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुई वोटिंग से एक दिन पहले 19 नवंबर को कैश कांड को लेकर भारी हंगामा हुआ था। तावड़े नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के विरार में एक होटल में पहुंचे थे। इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के स्थानीय विधायक क्षितिज ठाकुर वहां पहुंचे। ठाकुर और उनके समर्थकों ने तावड़े पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसा बांटने का आरोप लगाया था।

इस मामले को लेकर काफी देर तक तावड़े का घेराव भी किया गया था। ठाकुर ने दावा किया था कि हमारे कार्यकर्ताओं ने नौ लाख बरामद किए हैं जिसे प्रशासन को सौंप दिया गया है। ठाकुर ने एक डायरी मिलने का भी दावा किया था जिसमें लेन-देन का जिक्र किया गया है। बाद में चुनाव आयोग के निर्देश पर इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

दूसरी ओर तावड़े का कहना था कि वे चुनावी तैयारी के सिलसिले में कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था।

राहुल और खड़गे ने बोला था PM मोदी पर हमला

इस कैश कांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था। राहुल ने पूछा था कि मोदी जी,यह 5 करोड़ रूपया किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूट कर आपको किसने टेंपो में भेजा? राहुल के पोस्ट पर विनोद तावड़े ने जवाब दिया था। उनका कहना था कि आप नालासोपारा आएं और होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कैश कांड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था। खड़गे का कहना था कि मोदी जी मनी पावर और मसल पावर से महाराष्ट्र को सेफ बनाना चाहते हैं। एक ओर राज्य के पूर्व गृह मंत्री पर जानलेवा हमला होता है तो दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता पांच करोड़ कैश के साथ रंगे हाथ पकड़े जाते हैं।

अब इस मामले में विनोद तावड़े की ओर से भेजे गए नोटिस पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर खींचतान और तेज होगी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story