×

झारखंड : लालू को सजा सुनाने वाले CBI जज ने मांगा शस्त्र लाइसेंस

Rishi
Published on: 19 Jan 2018 3:41 PM IST
झारखंड : लालू को सजा सुनाने वाले CBI जज ने मांगा शस्त्र लाइसेंस
X

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार मामले में सजा देने वाले सीबीआई न्यायाधीश ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ खुद के लिए रिवाल्वर के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने 6 जनवरी को लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि सिंह, उनके बेटे और बेटी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया में हैं।

ये भी देखें : लालू को सजा सुनाने वाले जज को भी यूपी में न्याय का इंतजार

इस बीच रांची जिला बार एसोसिएशन ने गुरुवार को सीबीआई न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत का बहिष्कार करने का फैसला किया। दरअसल, बार इस बात से नाखुश है कि सिंह ने उस वकील को रांची अदालत में समय देने से इंकार कर दिया जिसके पिता की मृत्यु हुई थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story