×

Excise Duty Scam: मनीष सिसोदिया को CBI ने बनाया मुख्य आरोपी, दिनभर आप –भाजपा नेताओं में छिड़ी रही जुबानी जंग

Excise Duty Scam: दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) पर सीबीआई (CBI) का फंदा कसता नजर आ रहा है। एक्साइज स्कैम में जांच एजेंसी ने उन्हें मुख्य आरोपी बनाया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 19 Aug 2022 8:16 PM IST
CBI made Manish Sisodia the main accused, the war of words between AAP-BJP leaders continued throughout the dayCBI made Manish Sisodia the main accused, the war of words between AAP-BJP leaders continued throughout the day
X

मनीष सिसोदिया को CBI ने बनाया मुख्य आरोपी: Photo- Social Media

New Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Government) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के बाद सबसे अहम स्थान रखने वाले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) पर सीबीआई (CBI) का फंदा कसता नजर आ रहा है। एक्साइज स्कैम में जांच एजेंसी ने उन्हें मुख्य आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने जिन 16 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है, उनमें पहले नंबर पर सिसोदिया का नाम है। इसके अलावा एफआईआर में तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ बिजनेस मैन और दो कंपनियों को नामजद किया गया है।

अधिकारियों के बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में यह एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी को आज सुबह से जारी रेड में एक अधिकारी के घर से एक्साइज ड्यूटी से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई के मुताबिक, किसी भी सरकारी अधिकारी के घर ऐसे दस्तावेज नहीं होने चाहिए थे।

सिसोदिया के घर रेड जारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के आवास पर सीबीआई की रेड जारी है। सुबह साढ़े आठ बजे एजेंसी उनके घर पहुंची गई थी। तब से उनके घर पर तलाशी अभियान जारी है। अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिसोदिया से कई गंभीर सवाल किए गए हैं। जैसे उन्होंने दिल्ली में ड्राई डे की संख्या क्यों कम की ? विदेश शराब पर टैक्स क्यों घटाए ?

आप – बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड और सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई रेड ने दिल्ली की सियासत को गरमा दिया। सुबह से ही इसे लेकर आप और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए। सबसे पहले आप नेताओं की बात करते हैं। शुरूआत आप के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने की। उन्होंने कहा सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के यहां छापा मारा था तो उसे केवल चार मफलर मिले थे और मनीष सिसोदिया के घर से उन्हें केवल पेंसिल और नोटबुक मिलेंगे।

सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल की लोकप्रियता से नींद नहीं आती है। सीबीआई को भेजने का मकसद शराब नीति की जांच करना नहीं केजरीवाल की लोकप्रियता को रोकना है। वहीं दोपहर 12 बजे आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया। उन्होंने कहा ये पहली रेड नहीं है, मनीष पर बीते सात साल में कई छापे मारे गए। पहले भी कुछ नहीं बिगड़ा, आगे भी कुछ नहीं बिगड़ने वाला, अड़चनें आएंगी, लेकिन हमारा काम नहीं रुकेगा।

आप नेताओं के हमले पर बीजेपी (BJP) का भी पलटवार आया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं और केजरीवाल के बीच डील हुई थी कि फायदा पहुंचाओगे तो पंजाब चुनाव में मदद करेंगे। पहले राजस्व 6 हजार करोड़ रूपये था, जो 5 हजार करोड़ रूपये से कम हो गया। केजरीवाल सरकार ने लाइसेंसधारियों का कमीशन ब़ढ़ा दिय़ा, जिसके कारण राजस्व को नुकसान पहुंचा।

सिसोदिया के आवास के बाहर जुटे आप कार्यकर्ता

दोपहर डेढ़ बजे के करीब सिसोदिया के घर के बाहर आप कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। सभी अंदर मौजूद सीबीआई अधिकारियों का विरोध कर रहे थे। हालाकि, दिल्ली पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया और सिसोदिया के घर आसपास धारा 144 लगा दी।

NYT की खबर पर विवाद

प्रतिष्ठिति अमेरिकी अखाबर न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरनेशल प्रिंट एडीशन में 18 अगस्त को फ्रंट पेज पर दिल्ली की शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है। इसमें मनीष सिसोदिया की स्कूल विजिट की फोटो है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने NYT की खबर में लगे फोटो पर आरोप लगाया कि ये फोटो दिल्ली की सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की है। उन्होंने कहा केजरीवाल और सिसोदिया देश में झूठ बेच रहे हैं औऱ विदेश में भी ।

इस पर आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां कभी किसी भाजपा नेता की खबर नहीं छपी। बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। सबसे अमीर सियासी दल है। यदि कोई उन्हें खरीद सकता है तो उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स (new York Times) के फ्रंट पेज पर रोजाना दिखना चाहिए।

बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सिफारिश पर सीबाआई जांच शुरू हुई है। मुख्य सचिव नरेश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपी थी। इसमें सीधे तौर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र किया गया था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story