TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

करोड़ो की धोखाधड़ी का खुलासा, सीबीआई ने किया बेनकाब, चल रही छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, उसकी सहयोगी कंपनी और निदेशकों पर करीब 1,955 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Deepak Raj
Published on: 12 Feb 2020 3:04 PM IST
करोड़ो की धोखाधड़ी का खुलासा, सीबीआई ने किया बेनकाब, चल रही छापेमारी
X

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, उसकी सहयोगी कंपनी और निदेशकों पर करीब 1,955 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कंपनी ने कथित रूप से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले 13 बैंकों के गठजोड़ से यह धोखाधड़ी की है।

ये भी पढ़ें- कब्जेदारों की खैर नहीं: सरकार ने तैयार करवाया सूची, लिया ये बड़ा फैसला

सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सीबीआई ने आठ स्थानों पर छापेमारी भी की है। जांच एजेंसी ने एडुकॉम्प सॉल्यूशंस लिमिटेड, उसके प्रबंध निदेशक शांतनु प्रकाश, गारंटर जगदीश प्रकाश, उसकी सहयोगी कंपनी एडु स्मार्ट सर्विसेज प्राइवेट लि। और निदेशकों विजय कुमार चौधरी और विनोद कुमार दन्डोना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर दिल्ली, देहरादून और गुरुग्राम में एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, एडु स्मार्ट और उसके निदेशकों के आठ परिसरों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के खाते को 2016 में गैर निष्पादित परिसंपत्त‍ियां (एनपीए) घोषित किया गया था।

जानिए कैसे किया धोखाधड़ी

CBI का बड़ा एक्शन: जम्मू-कश्मीर में की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें क्या है मामला

13 बैंकों के गठजोड़ में से सात ने इसके बारे में शिकायत की थी। एडुकॉम्प सॉल्यूशंस की स्थापना 1994 में हुई थी। कंपनी स्कूलों के लिए डिजिटल एजुकेशनल कॉन्टेंट तैयार करती है और 'स्मार्टक्लास' तथा 'एडुरिच' के नाम से वोकेशनल कोर्स चलाती है।

ईएसएल हार्डवेयर और डिजिटल कॉन्टेंट बेचती थी

कंपनी ने यह कॉन्टेंट मुहैया करने के लिए अपनी सबसिडियरी एडु स्मार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और स्कूलों के साथ त्रिपक्षीय समझौते किए थे।'स्मार्टक्लास' कारोबार के तहत ESPL को ईएसएल हार्डवेयर और डिजिटल कॉन्टेंट बेचती थी।

कंपनी ने बैंकों के कंसोर्टियम से टर्म लोन लिया था

इसके बाद ESPL इसे स्कूलों को बेचती थी। पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट पीरियड के साथ हर तिमाही यह बिक्री दिखाई जाती थी। कथित रूप से इस कॉन्ट्रैक्ट से होने वाली आमदनी को दिखाकर कंपनी ने बैंकों के कंसोर्टियम से टर्म लोन लिया।

इस लोन के द्वारा कंपनी अपने पुराने कर्जदाताओं (जो कि ईएसएल थी) का कर्ज चुकाना था। लेकिन बाद में ESL ने 'स्मार्टक्लास' को ESPL के द्वारा बेचने का कारोबार बंद कर दिया और खुद ही सीधे स्कूलों को इसे बेचने लगी।

ये भी पढ़ें- बीजेपी की बनेगी सरकार, फेल होंगे एग्जिट पोल, मनोज तिवारी ने शाहीन बाग पर कहा-

बैंकों ने ESPL के कर्जों के ढांचे में बदलाव किया, कंपनी का टर्म लोन एकाउंट बंद कर दिया और जो भी लायबिलिटीज थी उसे ईएसएल को ट्रांसफर कर दिया। ईएसएल को नए टर्म लोन दिए गए और ईएसपीएल की भविष्य की देनदारी भी इसे ट्रांसफर कर दी गई। लेकिन नए नियमों और शर्तों को पूरा न करने की वजह से ईएसएल के लोन साल 2016 में एनपीए में बदल गए।

क्या है आरोप

आरोप के मुताबिक ईएसएल और ईएसपीएल के डायरेक्टर ने मिलकर स्कूलों के साथ फर्जी त्रिपक्षीय समझौते कायम किए और बैंकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे ऐसे कॉन्ट्रैक्ट पर लोन दें, जिन्हें या तो लागू नहीं किया गया, या कैंसिल कर दिया गया था या पहले ही बंद कर दिया गया था।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story