TRENDING TAGS :
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के ठिकानों पर CBI के छापे, केस दर्ज
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार (09 सितंबर) को पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के ठिकानों पर छापेमारी की।
चेन्नई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार (09 सितंबर) को पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के ठिकानों पर छापेमारी की। यूपीए सरकार में मंत्री रहने के दौरान पद के दुरुपयोग के आरोप में सीबीआई का यह छापा पड़ा है। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै, रांची और ओडिशा के सुंदरगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है।
जयंती पर आपराधिक षडयंत्र का मामला भी दर्ज किया गया है। सीबीआई ने नटराजन के अलावा इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड (ईसीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर उमंग केजरीवाल और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें ... रेलवे होटल डील: CBI ने लालू-तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन भेजा
जयंती पर यह छापा केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान झारखंड में पर्यावरण मंजूरी देने से संबंधित है। जयंती पर पर्यावरण मंजूरी देने मामले में नियमों को ताक पर रखने का आरोप है। जयंती के खिलाफ पीसी ऐक्ट के सेक्शन 120B के तहत पद का दुरुपयोग एवं आपराधिक षडयंत्र करने का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि जयंती मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जुलाई 2011 से दिसंबर 2013 तक पर्यावरण मंत्री रही थीं। जयंती करीब 30 साल तक कांग्रेस में रहीं। जनवरी 2015 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें ... सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने शुरू की जांच
आरोप है कि नटराजन ने 2012 में फॉरेस्ट (कंजरवेशन एक्ट) के नियमों के खिलाफ माइनिंग कंपनी इलेक्ट्रोस्टील को झारखंड के सिहंभूम के सारान्दा में फॉरेस्ट की जमीन को डायवर्जन के लिए हरी झंडी दी थी। नटराजन के पहले पर्यावरण मंत्री जयराम नरेश ने इसी जमीन के लिए इस कंपनी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।