×

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई ने की छापेमारी

हालांकि, ये छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है ये अभी साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2019 10:35 AM IST
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई ने की छापेमारी
X

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक आवास पर आज सीबीआई ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर में ही मौजूद थे। हालांकि, ये छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है ये अभी साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें— आरबीआई के पास नहीं है पर्याप्त पूंजी, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा

बता दें कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य के खिलाफ नए केस दर्ज किए हैं। ये केस 2004 से 2007 के बीच हुए जमीन आवंटन से जुड़े हैं। हुड्डा के घर पर अभी भी छापेमारी जारी है।

बता दें कि इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कई मामलों में शिकंजा कसा जा चुका है। हरियाणा के पंचकूला में प्लॉट आवंटन मामले में बीते दिनों ही सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी मिली थी। गौरतलब है कि उनपर चार्जशीट दाखिल करने के लिए राज्यपाल की अनुमति मिलनी जरूरी थी, जिसके कारण इसमें काफी देरी हो रही थी।

ये भी पढ़ें— सवर्ण आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हुड्डा पर आरोप था कि उनके राज में नेशनल हेराल्ड की सहयोगी कंपनी एजेएल को प्लॉट आवंटन किया गया था, हालांकि उसपर कोई काम शुरू नहीं हो पाया था। जिस पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। पंचकूला मामले के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गुड़गांव में जमीन आवंटन से जुड़ा एक मामला भी चल रहा है, जिसमें चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें— 26 जनवरी से पहले दो आतंकी गिरफ्तार, दिल्‍ली को दहलाने की थी साजिश

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story