×

मानेसर जमीन घोटालाः हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा के ठिकानों पर CBI की रेड

By
Published on: 3 Sept 2016 10:37 AM IST
मानेसर जमीन घोटालाः हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा के ठिकानों पर CBI की रेड
X

चंडीगढ़ः मानेसर जमीन घोटाले में फंसे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उनके घर समेत 20 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 12 से ज्यादा सीबीआई अधिकारियों की टीम थी।

यह भी पढ़ें... हाईकोर्ट का आदेश- आसाराम केस के लापता गवाह को ढूंढे CBI

हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर, चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि जस्टिस ढींगरा की रिपोर्ट में लैंड डील में हुई भारी अनियमितताआें का सबूतों के साथ उल्लेख है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि रिपोर्ट के एक भाग में डील में हुई नियमों की अनदेखी का विस्तार से विवरण है। खबर है कि इसी के चलते यह छापेमारी की गई है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़िए क्या था पूरा मामला...

क्‍या था पूरा मामला

-कांग्रेस की हुड्डा सरकार पर अपने कार्यकाल में 900 एकड़ जमीन कम कीमत पर बिल्‍डरों को बेचने का आरोप लगा था।

-गुड़गांव के आईएमटी मानेसर में यह जमीन बिल्‍डरों को दी गई थी जिसमें करीब पांच सौ करोड़ रुपए के घोटाला सामने आ रहा है।

-इसी मामले काे लेकर किसानों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी।

-राज्‍य में खट्टर सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

-सीबीआई की टीम ने शनिवार को हुड्डा के ठिकानों पर छापेमारी की है।

Next Story