×

सीबीआई ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ कर जाना सच

Rishi
Published on: 19 Jun 2017 9:29 AM GMT
सीबीआई ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ कर जाना सच
X

नई दिल्ली : सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। सीबीआई ने जैन के खिलाफ अप्रैल में जांच शुरू की थी।

एजेंसी ने जैन के खिलाफ 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये के धन शोधन के संबंध में एकत्रित सबूतों को लेकर अप्रैल में प्राथमिक जांच शुरू की थी। सीबीआई ने इस मामले में जैन से एक और दो जून को पूछताछ की थी।

जैन पर कोलकाता की कुछ कंपनियों के जरिए धन शोधन में संलिप्त होने का आरोप है। उन पर 2010-12 में भी इन कंपनियों और दिल्ली की एक कंपनी के जरिए 11.78 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप है।

आयकर विभाग ने सीबीआई को इस मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने कथित तौर पर हवाला लेन देन से जुड़ी कंपनियों से कथित संबंध को लेकर सितंबर 2016 में जैन को सम्मन किया था। हालांकि, जैन ने अपने खिलाफ लगे इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story