TRENDING TAGS :
लालू से जज बोले-...चिंता ना करें जेल के अंदर ही दही-चूड़ा का इंतजाम हो जाएगा
रांची: चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के ऊपर इसी घोटाले के एक अन्य मामले में 24 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। चाईबासा कोषागार से गलत तरीके से निकासी को ये फैसला आएगा।
चारा घोटाले के इस मामले में बुधवार को लालू प्रसाद अन्य अभियुक्तों के साथ रांची की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए। उन्होंने जज शिवपाल सिंह की कोर्ट में हफ्ते में मात्र तीन मिलने वालों की संख्या को बढ़ाने की मांग की।
ये भी पढ़ें ...लालू के शुभचिंतक निकले जालौन के DM, जस्टिस से बोले थे- कानून पढ़ के आइए
'ये सब मीडिया के दिमाग की उपज'
जब लालू से फर्जी तरीके से जेल में अपने समर्थक यानी सेवादार रखने पर कोर्ट के जज ने सवाल किया, तो लालू ने इस मामले से साफ इनकार कर दिया। लालू बोले, उन्हें मालूम भी नहीं है। लालू ने मीडिया पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा, कि 'ये सब मीडिया के दिमाग की उपज है।'
ये भी पढ़ें ...लालू यादव को सजा होने के सदमे में बहन का निधन, पैरोल की कोशिशें तेज
हजारीबाग जेल जाने में असमर्थता जताई
कोर्ट में लालू यादव ने मकर संक्रांति की चर्चा करते हुए कहा, कि उनके यहां इसे काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इसलिए उनके समर्थकों से उन्हें मिलने दिया जाए। इस पर जज शिवपाल सिंह ने कहा, कि 'वो सुनिश्चित करेंगे कि जेल के अंदर आपके लिए दही-चूड़ा का इंतजाम हो जाए।' हालांकि, लालू यादव ने हजारीबाग के ओपन जेल जाने में अपनी असमर्थता जाहिर की। कहा, कि 'वहां पर सुरक्षा का मुद्दा हो सकता है।'
ये भी पढ़ें ...हजारीबाग ओपन जेल में लालू करेंगे माली का काम, रोजाना मिलेंगे 93 रुपए