TRENDING TAGS :
CBSE 10th, 12th Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड ने बताया अगले साल किस पैटर्न पर होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
CBSE Exams 2023: सीबीएसई अगले साल 15 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड ने बताया कोरोना के बाद वो किस पैटर्न पर परीक्षा लेने जा रहा है।
CBSE 10th, 12th Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई (CBSE) अगले साल 15 फरवरी 2023 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। आपको बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड ने अकादमिक सत्र (Academic Session 2021-22) की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (CBSE Board Exam Results) की घोषणा करते हुए परीक्षा तिथि का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से साल 2021-22 की बोर्ड परीक्षा को दो सत्रों में बांटा गया था। वहीं, 2022-23 की बोर्ड परीक्षा पूर्व की ही तरह केवल एक सत्र में आयोजित होगी। बीते वर्ष सिलेबस 50-50 प्रतिशत दोनों सत्रों में बांट दिया गया था, उसी के हिसाब से पेपर भी हुए थे। मगर, इस बार ऐसा नहीं होगा। साल 2023 के पेपर पहले की सालों की तरह ही होंगे।
सीबीएसई बोर्ड लेगी सिर्फ एक परीक्षा
साल 2021-22 में सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के स्टूडेंट्स के लिए दो सेशन में बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। अंतिम रिजल्ट की गणना के लिए सीबीएसई बोर्ड ने टर्म-1 के थ्योरी पेपर को 30 प्रतिशत और टर्म -2 के थ्योरी पेपर को 70 फीसद वेटेज दिया था। वहीं, दोनों सत्र की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समान वेटेज दिया गया था। मगर, यह व्यवस्था अगले साल जारी नहीं रहेगी। सीबीएसई बोर्ड ने घोषणा की है कि साल 2023 में केवल एक ही परीक्षा होगी। ठीक वैसे ही जैसे पहले के सालों में हुआ करता था।
बोर्ड ने 30 प्रतिशत सिलेबस की कटौती की
सीबीएसई बोर्ड ने सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट कर सिलेबस देख सकते हैं। सीबीएसई ने सिलेबस में इस बार भी 30 प्रतिशत कटौती की है। बोर्ड ने इस वर्ष के लिए भी चैप्टर की संख्या को सीमित रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा, कुछ विषयों से कई अध्याय और इकाइयां हटाई गई है। वहीं, कुछ को वापस जोड़ दिया गया है।