TRENDING TAGS :
CBSE 10th Result 2022 Topper: सीबीएसई 10वीं में मयंक यादव बने टॉपर, पाए 100% मार्क्स
CBSE Class 10th Result 2022: सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
CBSE 10th Result 2022 Topper : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार दोपहर 10वीं कक्षा के Term- 2 बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए। जिन छात्रों ने CBSE 10th Term- 2 बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल 10वीं में कुल 94.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। मयंक यादव (Mayank Yadav) ने सीबीएसई के 10वीं में टॉपर रहे हैं। मयंक ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई की ओर से जारी 10वीं के रिजल्ट में इस साल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की भरमार है। आपको बता दें कि, इस बार 64,908 स्टूडेंट्स ने 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 2,36,993 यानी 11.32 फीसद छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए।
नोएडा के दो छात्र बने CBSE 10वीं के टॉपर
यहां आपको बता दें कि सीबीएसई की तरफ से अभी तक एक भी आधिकारिक मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है। मगर, नोएडा के मयंक यादव जो एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं, इसी स्कूल के एक अन्य छात्र ने भी सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 2022 में 100 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। इन्हें टॉपर्स के रूप में देखा। दिलचस्प बात ये है कि दोनों छात्र एक ही स्कूल से हैं। हालांकि, इनकी कक्षाएं अलग-अलग थी।
10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
बीते सालों की तरह इस साल भी सीबीएसई परिणामों में लड़कियों ने अपना परचम लहराया। सीबीएसई टर्म- 2 रिजल्ट 2022 में कक्षा 12 में जहां लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया, वहीं 10वीं के परिणाम भी कमोबेश वैसे ही रहे। इसमें भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने 1.41 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 95.21 फीसदी रहा, वहीं लड़कों का 93.80 फीसदी रहा। ट्रांसजेंडर छात्रों ने 90 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया।