×

CBSE 12th 2022 Result Topper: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में शामली की प्रियांशी देशवाल का बजा डंका

CBSE 12th 2022 Result Topper: CBSE 12वीं में जिले में पहला स्थान और देश में तीसरा स्थान हासिल कर प्रियांशी देशवाल काफी खुश हैं। प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और स्कूल शिक्षकों को देती हैं।

Pankaj Prajapati
Published on: 22 July 2022 6:02 PM IST (Updated on: 22 July 2022 6:15 PM IST)
cbse 12th 2022 result topper shamli priyanshi deshwal all india 3rd rank in cbse 12th result
X

प्रियांशी देशवाल

Click the Play button to listen to article

CBSE 12th 2022 Result Topper: सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के शामली जिले की बेटियों का जलवा रहा। शामली की बेटी दीया नामदेव ने जहां 10वीं में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर 'ऑल इंडिया टॉपर्स लिस्ट' में शीर्ष पर रहीं, वहीं दूसरी बेटी प्रियांशी देशवाल ने 12वीं में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर जिले के लोगों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया। प्रियांशी की 12वीं परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग तीसरी रही है।

सीबीएसई 12वीं में जिले में पहला स्थान और देश में तीसरा स्थान हासिल कर प्रियांशी देशवाल काफी खुश हैं। प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और स्कूल शिक्षकों को देती हैं। प्रियांशी का सपना है कि वह आगे जाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाएं। वो कहती हैं, आईएएस अफसर के रूप में वो देश सेवा करना चाहती हैं।


प्रियांशी जिले में रहीं अव्वल

प्रियांशी देशवाल ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में शामली जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए। अपनी कामयाबी पर प्रियांशी कहती हैं कि 'पढ़ाई के दौरान उसे स्कूल के शिक्षकों और परिजनों का पूरा सहयोग मिला। इसी वजह से उसने ये कामयाबी प्राप्त की।'


नई तकनीक रही असरदार

प्रियांशी की शिक्षक बताती हैं, कि उन्होंने 'पढ़ाई में एक नई तकनीक को आजमाया। कोरोना काल के दौरान भी बच्चों की पढ़ाई में इससे काफी फायदा हुआ था। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे निरंतर जुड़े रहे। उन्होंने कहा, कि उनका लक्ष्य पूरा हो गया।'

स्कूल के चेयरमैन ने ये कहा

वहीं, प्रियांशी के स्कूल 'बीएसएम पब्लिक स्कूल' के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह का कहना है कि हमारे यहां जो बच्चा नर्सरी में आता है, वही 12वीं में जाकर जिले में अपना स्थान जरूर बनाता है। इससे पहले भी जिले से कई टॉपर रह चुके हैं। भले ही वो किसी अन्य स्कूल से हों लेकिन शुरुआती शिक्षा हमारे यहां से रहती है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story