×

CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, बोर्ड की वेब से डाउनलोड हो सकेगा अंकपत्र

CBSE 12th Result: परिणाम डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को एक सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी, जिसे बुधवार को बोर्ड ने जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों को उपलब्ध करा दिया था।

Viren Singh
Published on: 12 May 2023 11:18 AM GMT (Updated on: 12 May 2023 11:58 AM GMT)
CBSE 12th Result:  सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, बोर्ड की वेब से डाउनलोड हो सकेगा अंकपत्र
X
CBSE 12th result (सोशल मीडिया)

CBSE 12th result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड के मुताबिक विद्यार्थी अपने परिणाम सहित अंकपत्र व प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी डिजी लाकर एप से डाउनलोड कर सकेंगे। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। 2023 इस साल परीक्षा के लिए कुल 38,83,710 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, 12वीं कक्षा में 16,96,770 विद्यार्थी थे, जबकि जिसमें 10वीं कक्षा में 21,86,940 छात्र-छात्राएं थीं, परिणाम डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को एक सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी, जिसे बुधवार को बोर्ड ने जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों को उपलब्ध करा दिया था। इस सिक्योरिटी पिन की सहायता से विद्यार्थी अपना अंक पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई 12वीं के नतीजे ऐसे देख सकते हैं –
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov पर जाएं।
होम पेज पर CBSE 12TH Result Direct Link पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्क्रीन पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा।
छात्र रिजल्ट की डिजिटल कॉपी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story