TRENDING TAGS :
CBSE Result 2017: बोर्ड ने तारीखों का किया ऐलान, जानें कब आ रहा आपका परिणाम
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा, है कि वह रविवार (28 मई) को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। गौरतलब है, कि बोर्ड ने इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। ये छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले सीबीएसई की ओर से नतीजों में देरी की अटकलें लगाई जा रही थीं। मगर पिछले दिनों केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नतीजों में और देरी करने से इंकार किया था। उन्होंने इशारा किया था कि बोर्ड मॉडरेशन नीति को लेकर लिए गए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज नहीं करेगा।
Next Story