×

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब से हैं एग्जाम?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE डेटशीट 2025 जारी कर दी है। कक्षा 10, 12 के लिए CBSE टाइमटेबल जारी कर दिया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Nov 2024 10:30 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 10:52 PM IST)
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब से हैं एग्जाम?
X

CBSE Board Sheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं या डानलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 18 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने डेटशीट तैयार करते समय दोनों कक्षाओं के छात्रों को दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है। एक छात्र द्वारा दिए जाने वाले दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न पड़े, इसका खास ध्यान रखा गया है।

10वीं और 12वीं की समय सारिणी ऐसे करें डाउनलोड

10वीं और 12वीं के जो उम्मीदवार सीबीएसई डेटशीट 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10, 12 के लिए CBSE डेटशीट 2025 पर क्लिक करें।

- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार तिथियां देख सकते हैं।

- पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की ज़रूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।

बता दें कि देश और विदेश के 8,000 स्कूलों से अधिक स्कूलों के करीब 44 लाख छात्र इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। यह पहली बार है, जब CBSE की डेटशीट परीक्षाओं की तारीख से लगभग 86 दिन पहले जारी की गई है। अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story