×

CBSE की घोषणा: 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू, देखें शेड्यूल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होंगे। फरवरी और मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव होने के कारण इन परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई गई है।

priyankajoshi
Published on: 9 Jan 2017 1:36 PM GMT
CBSE की घोषणा: 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू, देखें शेड्यूल
X

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होंगी। फरवरी और मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव होने के कारण इन परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं।

-बता दें कि इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख स्‍टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

-इसमें 6 लाख के करीब लड़कियां और 8 लाख के करीब लड़के शामिल हैं।

-गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक साथ आयोजित करवाई थीं।

-10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च 2016 से 28 मार्च 2016 तक और 12वीं की 1 मार्च से 22 अप्रैल 2016 तक करवाई गई थी।

आगे की स्लाइड्स में देखें शेड्यूल...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story