×

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड में बजा इस सरकारी स्कूल का डंका, 97% छात्र पास, मोदी ने दी बधाई

CBSE Board Result 2023: 12वीं में कुल 90.80 फीसदी लकड़ियां 12वीं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़के 87.67 फीसदी पास हुए हैं। सबसे अधिक छात्र केंद्र सरकार के अधीन चलने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय से पास हुए हैं। वहीं, इस बार सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षा की मेरिट नहीं जारी की है, बल्कि अधिक नबंर लाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देगी।

Viren Singh
Published on: 12 May 2023 10:33 PM IST (Updated on: 12 May 2023 10:38 PM IST)
CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड में बजा इस सरकारी स्कूल का डंका, 97% छात्र पास, मोदी ने दी बधाई
X
CBSE Board Result 2023 (Newstrack)

CBSE Board Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2023 के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए। इस सीबीएससी की 10वीं में 93.12 फीसदी और 12वीं में 87.33 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बोर्ड ने भले ही छात्रों की मेरिट सूची जारी नहीं की हो, लेकिन परीक्षा में प्रदर्शन के मामले पर लकड़ियां लड़कों पर भारी पड़ी हैं। दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण के मामले पर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं लगातार दूसरी साल लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लड़कों से अव्वल रही हैं। इस बार उनका 6 फीसदी अधिक रिजल्ट रहा है। कुल 90.80 फीसदी लकड़ियां 12वीं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़के 87.67 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। देश में सबसे अधिक छात्र सरकार के अधीन चलने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय से पास हुए हैं। सीबीएसई के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पास हुए छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर कहा कि सभी #ExamWarriors को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है। आगे उन्होंने कहा कि मैं युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देता हूं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी सीबीएसई में उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी है।

जो नहीं उतरे उम्मीदों पर वे न हारें हिम्मत

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि उन छात्रों से आग्रह किया जो शायद अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हों, वे हिम्मत न हारें और अपने सपनों का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखें। साथ ही उन्होंने बोर्ड रिजल्ट में छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को सराहा है। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जिन्होंने इस वर्ष के परिणामों में भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने समाज में लड़कियों की शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के महत्व पर जोर दिया। उनके संदेश का उद्देश्य छात्रों को उनके लक्ष्यों और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है।

44 हजार छात्रों ने हासिल किये 95 फीसदी अंक

इस साल सीबीएसई की 10वीं में देशभर में 93.12 फीसदी छात्रा पास हुए हैं। इसमें 94.25 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 92.27 फीसदी लड़के पास हुए हैं। इतना ही नहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। इस साल बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी ट्रांसजेंडर छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, साल 2023 की 12वीं परिक्षाओं में 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% अंक व 1.12 लाख छात्रों ने 90 फीसदी के अधिक अंक हासिल किए हुए हैं।

इस स्कूल ने किया देश में शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई के मुताबिक, इस साल 12वीं के बोर्ड परीक्षा में भारत में सबसे अच्छा किसी स्कूल का नतीजा रहा है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय है। यहां पर 12वीं में 97 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसके अलावा राज्य के प्रदर्शन की बात करें तो त्रिवेंद्रम जोन में पहले स्थान पर रहा है। यहां पर 12वीं में 99.91% छात्र पास हुए हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर बेंगलुरु रहा है, यहां पर 98.64 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 93.24 फीसदी के साथ चेन्नई तीसरी और दिल्ली वेस्ट 93.24% और दिल्ली ईस्ट 91.50 फीसदी के साथ छठा स्थान हासिल किया है।

इस वजह से नहीं जारी हुई मेरिट

सीबीएसई ने साल 2023 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट जारी नहीं की है। इस पर बोर्ड का कहना है कि इस कदम से बच्चों के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से मुक्ति मिलेगी। छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगी, जबकि सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्र को 0.1 मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

पांच साल में सबसे पहले जारी हुआ रिजल्ट

इसके अलावा बोर्ड ने इस बार बीते पाच वर्षों में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है। इस बार 12वीं और 10वी के नतीजे मई में जारी हो गए हैं,जबकि इससे पहले साल 2022, 22 जुलाई को, 2021 में 03 अगस्त को, 2020 में 15 जुलाई को, 2019 में 06 मई और 2018 में 29 मई को जारी हुए थे। अगर किसी छात्र को अपना रिजल्ट देखना है तो वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकता है।

38.83 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था CBSE की परीक्षा

भारत में सीबीएसी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी। इसमें 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चली थीं, जबकि 12वीं परीक्षा 5 मार्च तक आयोजित हुई थीं। दो परीक्षा में कुल 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। 10वीं में 21,86,940 और 12वीं में 16,96,770 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story