TRENDING TAGS :
पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में 8 नागरिकों की मौत, 18 अन्य घायल
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है। मंगलवार को फायरिंग में अब तक 8 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। रविवार रात जब देशवासी दीपावली का जश्न मनाया रहे थे, उस वक्त भी जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
सुचेतगढ़ में भी फायरिंग
सूचना के मुताबिक रविवार रात करीब 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर में दो जगह ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे। आरएस पुरा के सुचेतगढ़ में भी फायरिंग की खबर है।
दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की तरफ से हुई इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी के करीब आधे घंटे बाद रात करीब 8.30 बजे के बाद किसी तरह की फायरिंग की खबर नहीं है।
सेना ने बताया हीरानगर में भी संदिग्ध गतिविधियां देखि गई थी जिसके बाद भारत की तरफ से कुछ देर फायरिंग की गई। हालांकि इसके बाद सीमा पर दोनों ओर से गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली ।