×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में 8 नागरिकों की मौत, 18 अन्य घायल

aman
By aman
Published on: 31 Oct 2016 8:22 AM IST
पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में 8 नागरिकों की मौत, 18 अन्य घायल
X
pak firing bsf post indian army loc border

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है। मंगलवार को फायरिंग में अब तक 8 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं।

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। रविवार रात जब देशवासी दीपावली का जश्न मनाया रहे थे, उस वक्त भी जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया।

सुचेतगढ़ में भी फायरिंग

सूचना के मुताबिक रविवार रात करीब 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर में दो जगह ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे। आरएस पुरा के सुचेतगढ़ में भी फायरिंग की खबर है।

दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की तरफ से हुई इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी के करीब आधे घंटे बाद रात करीब 8.30 बजे के बाद किसी तरह की फायरिंग की खबर नहीं है।

सेना ने बताया हीरानगर में भी संदिग्ध गतिविधियां देखि गई थी जिसके बाद भारत की तरफ से कुछ देर फायरिंग की गई। हालांकि इसके बाद सीमा पर दोनों ओर से गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली ।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story