×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर तोडा सीजफायर, एक जवान शहीद

Gagan D Mishra
Published on: 3 Oct 2017 7:38 PM IST
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर तोडा सीजफायर, एक जवान शहीद
X

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को गोलीबारी में जवान की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गश्ती के दौरान, नियंत्रण रेखा के मेंढर सेक्टर में चेरा फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात नायक मोहिंदर चेन्जंग पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने आज दिन में करीब 12 बजकर 50 मिनट पर कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने इसका मजबूती से और प्रभावशाली तरीके से करारा जवाब दिया।’ उन्होंने कहा कि इसी गोलीबारी में, नायक महेंद्र चेमजंग गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि चेमजंग (35) नेपाल के चिलिंगडिन के रहने वाले हैं और उनके परिवार में उनकी पत्नी नयन काला चेमजंग और एक बेटा है। उन्होंने कहा कि चेमजंग बहादुर और परिपवक्व सैनिक थे। राष्ट्र उनके बलिदान तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए उनका हमेशा आभारी रहेगा।

पाकिस्तान द्वारा सोमवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में दो नागरिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए थे।

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story