TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Census 2025: अब जनगणना की बारी, तो कर लीजिए इन सवालों के जवाब देने की तैयारी

Census 2025: भारत की जनगणना हर दशक में की जाती है, पहली जनगणना 1872 में हुई थी। आज़ादी के बाद पहली जनगणना 1951 में और आखिरी जनगणना 2011 में दर्ज की गई थी।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 29 Oct 2024 9:26 AM IST
census 2025
X

census 2025    (photo: social media )

Census 2025: देश में 2025 में जनगणना शुरू होने की संभावना है जिसके आंकड़े 2026 तक आ जाएंगे। जनगणना प्रक्रिया के तहत प्रत्येक परिवार से पूछे जाने वाले 31 सवाल सबसे खास रहेंगे। जिसमें घर में सामान्य रूप से रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, क्या घर की मुखिया एक महिला है, घर के कब्जे में विशेष रूप से रहने वाले कमरों की संख्या शामिल है। घर में अन्य लोगों के बीच रहने वाले विवाहित जोड़ों की संख्या से सम्बंधित सवाल पूछे जाएंगे।

सवालों में यह भी शामिल रहेगा कि क्या किसी परिवार के पास टेलीफोन, इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल या स्मार्टफोन, साइकिल, स्कूटर या मोटरसाइकिल या मोपेड है और क्या उनके पास कार, जीप या वैन है।

नागरिकों से यह भी पूछा जाएगा कि वे घर में कौन सा अनाज खाते हैं, पीने के पानी का मुख्य स्रोत, प्रकाश का मुख्य स्रोत, शौचालय तक पहुंच, शौचालय का प्रकार, अपशिष्ट जल आउटलेट, स्नान सुविधा की उपलब्धता, रसोई और एलपीजी की उपलब्धता /पीएनजी कनेक्शन, खाना पकाने के लिए उपयोग किया जाने वाला मुख्य ईंधन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेलीविजन आदि की उपलब्धता है अथवा नहीं।

पूछे जाने वाले ये सवाल आपको अटपटे या चटपटे लग सकते हैं लेकिन इनके खास मायने हैं और जनगणना का डाटा जुटाने में इन सवालों की भूमिका अहम है।

आज़ादी के बाद पहली जनगणना 1951 में

भारत की जनगणना हर दशक में की जाती है, पहली जनगणना 1872 में हुई थी। आज़ादी के बाद पहली जनगणना 1951 में और आखिरी जनगणना 2011 में दर्ज की गई थी। 2011 के आंकड़ों के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ थी, लिंगानुपात प्रति 1,000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ था, साक्षरता दर 74.04% थी और 2001 से 2011 तक जनसंख्या वृद्धि 17.64% थी। जनगणना के मुताबिक कुल 68.84% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती थी, जबकि 31.16% शहरी क्षेत्रों में रहती थी और उस समय देश में 28 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश थे, जिनमें लगभग 20 करोड़ की आबादी के साथ उत्तर प्रदेश सबसे अधिक आबादी वाला राज्य था। 64,429 की आबादी के साथ सबसे कम आबादी वाला केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप था। भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य था, जिसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किमी था और गोवा सबसे छोटा राज्य था, जिसका क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किमी था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story