×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

10 लाख नौकरियाँ: PM मोदी का सबसे बड़ा एलान, सभी विभागों को निर्देश

Sarkari Naukari: पीएम मोदी ने की सभी विभागों में मानव संसाधन स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी डेढ़ वर्ष में भर्तियां करने का वायदा किया है।

Rajat Verma
Published on: 14 Jun 2022 10:13 AM IST (Updated on: 14 Jun 2022 10:26 AM IST)
pm narendra modi to address nri in japan live updates
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Social Media)

Sarkari Naukari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के सभी विभागों व मंत्रालयों में लोगों की कमी को देखते हुए आगामी डेढ़ वर्षों में करीब 10 लाख लोगों की भर्तियां करने की बात कही है। पीएम मोदी द्वारा यह ऐलान सभी मंत्रालयों और विभागों की समीक्षा के बाद किया गया है तथा इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट के द्वारा सार्वजनिक की गई है।

इस जानकारी के सामने आते ही नौकरी के लिए पद रिक्त होने का इन्तेज़ार कर रहे करोड़ों युवाओं के चेहरे पर यकीनन एक खुशी झलक उठेगी। वहीं लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को इस खबर से राहत भरी सांस मिली है।

भर्तियां ही भर्तियां

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख भर्तियां करने का किया गया केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों के लिए है। आपको बता दें कि सरकारी विभागों में लंबे समय से कोउ भर्ती ना होने के चलते लाखों पद अभी भी रिक्त हैं।

वहीं विशेष रूप से रेलवे, एसएससी और सेना में कई भर्तियां रिक्त हैं। सेना में बीते 2 साल से कोई भर्ती ना होने के चलते करीब 40000 भर्तियां रिक्त हैं, वहीं साथ ही रेलवे में अभी 1 लाख से अधिक पैड रिक्त हैं।

लंबे समय से केंद्र की एसएससी परीक्षा में भी ना तो संतोषजनक भर्तियां निकल रही हैं और ना ही समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा आगामी डेढ़ साल में 10 लाख भर्तियां करने की बात छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। सभी छात्र लंबे समय से किसी ऐसे मौके और इस मौके को भुनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story