TRENDING TAGS :
केंद्र सरकार ने PPP मॉडल को दी मंजूरी, इन 6 एयरपोर्ट्स का होगा विकास
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल ने अहमदाबाद, जयपुर गुवाहाटी, मंगलौर और तिरुवनंतपुरम का प्रबंधन सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने ये फैसला गुरूवार को लिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: इस चुनावी सीजन पहली बार आमने-सामने होंगे PM और राहुल, यहां करेंगे रैली
इस मामले में एक आधिकारिक ट्वीट में यह कहा गया कि इन 6 एयरपोर्ट के विकास के लिए पीपीपी मॉडल को मंजूरी दी गई है। यानि अब इन हवाई अड्डों का प्रबंधन पीपीपी के तहत किया जाएगा। पहले ये सभी एयरपोर्ट स्वामित्व थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का दम फूलने की वजह से शहर में ट्रकों की नो-एंट्री, इन पर भी संकट
यानि अब प्रबंधन का काम सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीएसी) करेगी। इस ट्वीट में ये भी कहा गया कि अगर्कोई भी मुद्दा पीपीपीएसी के अधिकार क्षेत्र के बाहर है तो उसे सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह द्वारा निपटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर आया बदलाव, यहां पता करें रेट
वहीं, नीति आयोग के सीईओ इस समूह की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा इस समूह में नागर विमानन मंत्रालय , आर्थिक मामलों के विभाग, व्यय विभाग के सचिव भी शामिल होने वाले हैं।