×

No Detention Policy : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन, No Detention Policy समाप्त

No Detention Policy : केंद्र सरकार ने कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Dec 2024 5:00 PM IST (Updated on: 23 Dec 2024 9:53 PM IST)
No Detention Policy : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन,  No Detention Policy समाप्त
X

सांकेतिक फोटो (Pic - Social Media)

No Detention Policy : केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को समाप्त कर दिया है। इस पॉलिसी के समाप्त होने से अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा, उन्हें अनुत्तीर्ण ही माना जाएगा। हालांकि असफल छात्रों को दो माह के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। हालांकि दोबारा फेल होने पर भी पदोन्नत नहीं किया जाएग। स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा।

केंद्र सरकार ने कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि यदि कोई बच्चा पदोन्नति के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे परिणाम घोषित होने के दो महीने की अवधि के भीतर अतिरिक्त निर्देश और पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। यदि पुनः परीक्षा में उपस्थित होने वाला बच्चा फिर से पदोन्नति के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे पांचवीं कक्षा या आठवीं कक्षा में रोक दिया जाएगा। इस दौरान कक्षा शिक्षक बच्चे के साथ-साथ, यदि आवश्यक हो, तो उसके माता-पिता का मार्गदर्शन करेगा और मूल्यांकन के विभिन्न चरणों में सीखने के अंतराल की पहचान करने के बाद विशेष इनपुट प्रदान करेगा।

वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक किसी भी बच्चे को किसी भी स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा। यह अधिसूचना केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित 3,000 से अधिक स्कूलों पर लागू होगी।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत छात्रों के बीच सीखने के परिणामों में सुधार करना चाहते हैं। नियमों में बदलाव के जरिए उन छात्रों पर ध्यान दिया जा सकता है, जो पढ़ाई में अच्छे नहीं हैं। इस पहल के जरिए सभी छात्रों के बीच सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने में सफल होंगे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story