×

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे सरकारी कर्मचारियों के बच्चे

बता दें कि पहले ये उम्र सीमा 21 साल की आयु तक थी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। रेल मंत्री ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ बैठक के बाद इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी। रेल मंत्री ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिए गए हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2019 11:08 AM IST
मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे सरकारी कर्मचारियों के बच्चे
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अपने कर्मचारियों के दो बच्चों को अब 33 वर्ष की उम्र तक मुफ्त यात्रा पास देगा।

ये भी पढ़ें— हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई ने की छापेमारी

बता दें कि पहले ये उम्र सीमा 21 साल की आयु तक थी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। रेल मंत्री ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ बैठक के बाद इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी। रेल मंत्री ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें— आरबीआई के पास नहीं है पर्याप्त पूंजी, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा

रेल कर्मचारियों की ये मांग सालों से चल रही थी। रेल कर्मचारियों का कहना था कि उनके बच्चे 20 या 21 साल की उम्र के बाद ही ज्यादा सफर करते हैं। वो दूसरे राज्यों या शहरों में पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षा देने या फिर दूसरे कोर्स के लिए बाहर जाते हैं। इस कारण रेलवे कर्मचारियों ने सरकार से बच्चों को रेल सफर की दी जाने वाली सुविधा की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। इस नई व्यवस्था के तहत कर्मी के बेटे और बेटी दोनों ही शामिल हैं, पर बेटी शादी होते ही मुफ्त यात्रा पास नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें— सवर्ण आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story