×

रामविलास पासवान की हालत स्थिर, ICU में डॉक्टर रख रहे निगरानी

aman
By aman
Published on: 13 Jan 2017 1:31 PM IST
रामविलास पासवान की हालत स्थिर, ICU में डॉक्टर रख रहे निगरानी
X

पटना: सांस लेने में तकलीफ के बाद गुरुवार (12 जनवरी) देर शाम एक स्थानीय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हालत अब स्थिर है। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार (13 जनवरी) को दी। रामविलास पासवान का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा, 'पासवान जी का स्वास्थ्य अब स्थिर है।'

केंद्रीय मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) आरसी मीणा ने कहा, 'पासवान का उपचार कर रहे चिकित्सकों की सिफारिशों के अनुसार मंत्री को दिल्ली ले जाने के संबंध में कोई भी निर्णय आज के बाद में लिया जाएगा। इस संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि 'पासवान का स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल में एकत्र हो रहे हैं।'

केंद्रीय मंत्री के भाई और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बताया था कि रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत पेश आने के बाद गुरुवार रात अस्पताल लाया गया था। यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान राज्य के चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें पटना, खगड़िया, बेगूसराय और मोकामा में राजनीतिक दौरे करने थे। साथ ही 15 जनवरी को पटना में मकर संक्रांति के मौके पर भोज आयोजित करना था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story