×

Covid-19: कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 को लेकर केंद्र Alert, PM के प्रधान सचिव ने की हाई लेवल मीटिंग, राज्यों को दी सलाह

Coronavirus BA.2.86 Variant: कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 ने दुनिया के कई देशों में दस्तक दी है। नए वेरिएंट की वजह से अमेरिका, डेनमार्क सहित अन्य देशों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ें हैं। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार भी अलर्ट है।

Aman Kumar Singh
Published on: 21 Aug 2023 10:56 PM IST (Updated on: 21 Aug 2023 11:00 PM IST)
Covid-19: कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 को लेकर केंद्र Alert, PM के प्रधान सचिव ने की हाई लेवल मीटिंग, राज्यों को दी सलाह
X
Coronavirus BA.2.86 Variant (Social media)

Coronavirus BA.2.86 Variant: भारत में कोरोना की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र की तरफ से सोमवार (21 अगस्त) को उच्च स्तरीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा (P.K. Mishra) ने कोविड-19 के वर्तमान हालात और तैयारियों की समीक्षा के लिए इस मीटिंग की अध्यक्षता की।

महत्वपूर्ण बैठक में सभी राज्यों से परीक्षण बढ़ाने (Corona Test), जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) और कोरोना के नए 'वैश्विक वेरिएंट' पर कड़ी नजर रखने को कहा गया। गौरतलब है कि, हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 (New variants of Corona BA.2.86) से कई देशों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इस हाई लेवल मीटिंग में नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, PMO सलाहकार अमित खरे सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

कोरोना के नए वेरिएंट पर चर्चा

कोरोना के ताजा हालात और भविष्य की चुनौतियों को लेकर इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) ने दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना मामलों की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, जहां ईजी.5 (एरिस) 50 से अधिक देशों में रिपोर्ट किया गया है, वहीं बीए.2.86 (पिरोला) वेरिएंट के केस चार देशों में मिले हैं।

हफ्ते भर में कोरोना के 223 मामले

केंद्र के उच्च अधिकारियों की बैठक में ये भी जानकारी दी गई कि, पिछले 7 दिनों में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के कुल 2,96,219 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, भारत में बीते एक हफ्ते में महज 223 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 'पूरे देश में नए कोरोना मामलों का दैनिक औसत 50 से भी नीचे बना हुआ है।'

सभी राज्यों को दी गई सलाह

प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि, 'देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है। बावजूद, राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाने और नए वैश्विक वेरिएंट पर पैनी नजर बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा, राज्यों को इन्फ्लूएंजा (Influenza) जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) की निगरानी करने की आवश्यकता है।'

5,31,926 मरीजों की हो चुकी है मौत


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के 21 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, 'कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से भारत में अब तक 5,31,926 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,49,96,653 रही है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story