TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, दो की मौत, दर्जनों यात्री घायल

Train Accident: रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 July 2024 7:19 AM IST (Updated on: 30 July 2024 9:19 AM IST)
Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, दो की मौत, दर्जनों यात्री घायल
X

Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए 02:37 बजे टाटानगर पहुंची। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 03:45 बजे बड़ाबाम्बो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। हादसे के वक्त हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर सीएसएमटी मुंबई जा रही थी। वहीं, इस रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं। मौके पर रेस्क्यू आपरेशन जारी है।


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त डिरेल मालगाड़ी के कई वैगन अभी ट्रैक पर ही थे। इतने में पीछे से दूसरे ट्रैक आई हावड़ा-मुंबई मेल डिरेल होकर मालगाड़ी के वैगन्स से टकरा गई। यह पूरी ट्रेन मालगाड़ी से रगड़ते हुए आगे निकल गई। इसके चलते ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए।


भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

टाटानगर : 06572290324

चक्रधरपुर : 06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115.

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993

पी एंड टी 022-22694040

मुंबई: 022-22694040

नागपुर: 7757912790





\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story