TRENDING TAGS :
चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों को चुनौती, कहा- दिए 2 दिन, EVM हैक करके दिखाओ
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को चुनौती दी है कि वो ईवीएम हैक करके दिखाए। आयोग ने इसके लिए पार्टियों को दो दिन यानि रविवार और सोमवार का वक्त दिया है।
गौरतलब है, कि बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) सहित करीब 16 विपक्षी पार्टियों की ओर से ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह बैठक बुलाई थी। बैठक में आयोग ने राजनीतिक दलों को आश्वस्त करने का प्रयास किया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। राजनीतिक दलों के साथ आयोग की ये बैठक दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हुई थी।
ये भी पढ़ें ...मुलायम बोले- जापान से मंगाए EVM मशीन पर भरोसा नहीं, वो खुद तो ‘ठप्पा’ लगाते हैं
बैठक में क्या?
आज शुक्रवार (12 मई) को हुई बैठक में सात राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा 48 मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टियों के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के भाषण से हुई। उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ के अलावा वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के प्रस्तावित इस्तेमाल के बारे में भी बात की। इसके बाद आईआईटी से बुलाए गए आईटी विशेषज्ञों ने प्रतिनिधियों को ईवीएम में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बैठक में सभी पार्टियों से जुड़े लोगों को बोलने के लिए 5 मिनट का वक्त दिया गया।
ये भी पढ़ें ...EVM से शक दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने 12 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक
बंटा दिखा विपक्ष
इस सर्वदलीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से भूपेन्द्र यादव, जेडीयू के केसी त्यागी, आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज, एनसीपी की तरफ से डीपी त्रिपाठी और बसपा से सतीश चंद्र मिश्र शामिल हुए। लेकिन बैठक में विपक्ष बंटा नज़र आया। अभी तक ईवीएम में टेंपरिंग की बात कर रहे सौरभ भारद्वाज ने वीवीपैट से चुनाव कराने की बात की। वहीं, बसपा बैलेट पेपर से चुनाव कराने के पक्ष में नजर आया। जबकि, जेडीयू के केसी त्यागी ने चुनाव आयोग से विश्वास बहाल करने को कहा।
ये भी पढ़ें ...‘आप’ विधायक ने कहा- 3 घंटे के लिए EVM दे दो, एक सीट नहीं जीत पाएगी गुजरात में BJP