×

नागेश्वर राव को CBI अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने को SC में चुनौती

इससे पहले आलोक वर्मा को गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले उच्चस्तरीय पैनल ने सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटा दिया था।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Jan 2019 6:34 PM IST
नागेश्वर राव को CBI अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने को SC में चुनौती
X

नई दिल्ली: सीबीआई विवाद में अब एक और नया मोड सामने आया है। एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

ये भी पढ़ें— केंद्र का प्रस्ताव जस्टिस सीकरी ने ठुकराया, CBI निदेशक वर्मा को हटाने वाले पैनल में थे शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दायर की है। बता दें कि राव को सीबीआई के पूर्व मुखिया आलोक वर्मा की जगह सीबीआई की अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें—CBI चीफ आलोक वर्मा के इस्तीफे के बाद जानिए क्यों की गई थी छुट्टी?

इससे पहले आलोक वर्मा को गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले उच्चस्तरीय पैनल ने सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटा दिया था। जिसके बाद वर्मा का ट्रांसफर कर उन्हें डीजी, फायर सर्विस सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स बनाया गया। हालांकि सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सेवा से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें— CBI निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने नौकरी से दिया इस्तीफा

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story