×

Chardham Yatra Dates Announced: चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान, 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Chardham Yatra Dates Announced: चारधाम यात्रा 2025 की आधिकारिक तारीखों की घोषणा हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे। इसकी पुष्टि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने की।

Network
Published on: 26 Feb 2025 7:50 PM IST (Updated on: 26 Feb 2025 8:57 PM IST)
Badrinath Dham, Jagannath Puri, Rameshwaram, Dwarka Dhish Dham
X

Things To Bring Home From Chardham Yatra (Pic Credit-Social Media)

Chardham Yatra Dates Announced: चारधाम यात्रा 2025 की तारीखों की घोषणा हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इसकी घोषणा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बुधवार को की। चारधाम यात्रा के अंतर्गत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम 4 मई को भक्तों के लिए खोला जाएगा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त तय किया गया।

ओंकारेश्वर मंदिर में हुआ विधिवत निर्णय

उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में धार्मिक गुरुओं और वेदपाठियों ने विशेष पूजा-अर्चना के बाद यह निर्णय लिया। इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के अधिकारी, धार्मिक गुरु और सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। ओंकारेश्वर मंदिर को इस शुभ अवसर पर भव्य रूप से फूलों से सजाया गया।

श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं। केदारनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, जबकि बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम क्रमशः गंगा और यमुना नदी के उद्गम स्थल माने जाते हैं। उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति यात्रा की तैयारियों में जुट गई हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story