TRENDING TAGS :
मनी लॉन्ड्रिंग: लालू के बेटी के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर मानो शनि सवार हो। एक तरफ जहां चारा घोटाला में लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई तो वहीँ मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है।
नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर मानो शनि सवार हो। एक तरफ जहां चारा घोटाला में लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई तो वहीँ मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है।
जज ने कहा, ओपन जेल रहेगी ठीक, क्योंकि काऊ फार्मिंग का अनुभव है
ईडी ने पूछताछ के लिए मीसा और शैलेश को बुलाया था लेकिन ईडी मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई थी। यह फार्म हाउस शैल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था। चार शैल कंपनियों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये आए थे।
इससे पहले जांच एजेंसी ने चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषाघार मामले पर फैसले के दिन मीसा भारती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद अब ईडी ने पूरक चार्जशीट दायर की।
संपत्ति जब्त
- जांच एजेंसी ने मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में दिल्ली का एक फार्महाउस कुर्क कर लिया था।
- दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में 26, पालम फार्म्स में स्थित इस फार्महाउस को धन शोधन निरोधक अधिनियम पीएमएलए के तहत अस्थाई रूप से कुर्क किया गया।