×

जयपुर में भी प्रकृति पर्व छठ की रहेगी धूम, रोशनी व सुरक्षा के उचित प्रबंध

suman
Published on: 21 Oct 2017 7:37 AM IST
जयपुर में भी प्रकृति पर्व छठ की रहेगी धूम, रोशनी व सुरक्षा के उचित प्रबंध
X

जयपुर: हर साल की तरह ही इस बार भी जयपुर शहर व उसके आस पास के क्षेत्रों में छठ पर्व की धूम रहेगी। सूर्य का महापर्व डाला छठ उत्सव 24 अक्टूबर नहाय खाय से शुरू होकर 27 अक्टूबर उदीयमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त होगा। चार दिवसीय पर्व में पूरे शहर के सरोवरों की साफ-सफाई की व्यवस्था कर ली गई है साथ में यहां भव्य आयोजन होंगे। प्रतापनगर, आमेर मावठा और गलताजी में सबसे बड़े आयोजन होंगे।

यह भी पढ़ें...सूर्य उपासना का महापर्व छठ, इस मुहूर्त में दें अर्घ्य व ऐसे करें पूजन

इस अवसर पर राजस्थान मैथिल परिषद और अरुणोदय विकास समिति प्रतापनगर के संयुक्त तत्वावधान में ढेला का बास बालाजी प्रतापनगर के सरोवर में भी आयोजन होगा। मंगलवार को नहाय खाय के साथ व्रती अपनी उपासना शुरू करेंगे। 25 अक्टूबर को खरना होगा। 26 अक्टूबर को सरोवर में सायंकालीन अर्घ्य का आयोजन होगा साथ ही सरोवर के तट पर कल्चरल प्रोग्राम । भजन, संगीत के साथ रातभर उपासक आराधना करेंगे। 27 को प्रात:काल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। ये सब सरोवर पर उपासकों के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। हमेशा की तरह कल्चरल प्रोग्राम में बहुत से मनोरंजक प्रोग्राम होंगे। रोशनी और सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं।



suman

suman

Next Story