×

कांग्रेस अध्यक्ष पर मंत्री का तंज- राहुल अब स्मार्ट फोन से पढ़ने लगे हैं

Rishi
Published on: 15 Oct 2018 6:07 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष पर मंत्री का तंज- राहुल अब स्मार्ट फोन से पढ़ने लगे हैं
X

रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राज्य के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी को जो लिखकर दिया जाता है, वहीं पढ़ते हैं, और उनके साथी तो कहीं का भाषण कहीं पढ़ जाते हैं। पांडे ने कहा कि राहुल अब स्मार्ट फोन से पढ़ने लगे हैं।

पांडे ने कहा, "कांग्रेस ने देश के विभाजन के बाद से अल्पसंख्यकों की राजनीति की, फिर जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति की। आज उनके नेता विभिन्न मंदिर जाते हैं।"

ये भी देखें :#MeToo: प्रिया के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अकबर, दायर किया मानहानि का मामला

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने और भाजपा के तीसरे नंबर पर रहने की बात की है। इस पर पांडे ने कहा कि "आप का तो भगवान ही मालिक है। जहां सरकार है, वहां देखें। खांसते खांसते चले जाते हैं फिर वापस लौट आते हैं। जिसकी कोई सुनता नहीं, उसका क्या काम।"

ये भी देखें :राहुल को तव्‍वजो देना उचित नहीं समझता: केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला

उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कॉलेजों की संख्या आज काफी बढ़ चुकी है। वहीं रायपुर भिलाई में छात्रावास भी खोले गए हैं। राष्ट्रीय स्तर के संस्थान छत्तीसगढ़ में हैं। विगत पांच वर्षों में उनके विभागों में कार्य हुए हैं। राजस्व विभाग में कमियां थीं, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया गया। आज सभी विभागों में हुए कार्यों से संतुष्टि है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story