×

छग : वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए गांवों के लोग मशाल लेकर निकले 

Rishi
Published on: 25 Oct 2018 10:20 PM IST
छग : वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए गांवों के लोग मशाल लेकर निकले 
X

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के 110 गांवों के लोग बुधवार देर शाम मशाल लेकर निकले। अपने हाथों में मशाल थामे इन लोगों ने मतदान जागरूकता का आह्वान किया। इसमें हर ग्राम पंचायत से 50 से 60 लोगों ने हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम बिहान की महिलाओं की ओर से आयोजित किया गया था, इसलिए इसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। हाथ में मशाल लिए सभी ने नारे लगाए '12 नवंबर को मतदान करेंगे, लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।'

ये भी पढ़ें…अगर पार्टनर सेक्स में नहीं कर पाता संतुष्ट तो आजमाएं ये आसान टिप्स

ये भी पढ़ें…सेक्स ड्राइव का लेना चाहते है भरपूर मजा तो खाएं ये चीजें

ये भी पढ़ें…काम की बात: पीरियड्स में सेक्स करना सही है या गलत!

मतदाता शिक्षण व निर्वाचन भागीदारी (स्वीप) अभियान अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया, "कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान के अंतर्गत नवाचारी प्रयोग किए जा रहे हैं। लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और उत्साह भी बढ़ा है। जब भी हाथ में मशालें होती हैं, अपने कार्य के प्रति संकल्प मजबूत होता है। हमारे चेहरे पर अलग सा ओज आता है और उत्साह अपूर्व होता है। स्वीप टीम जिन गांवों में गई, वहां लोगों में अपूर्व उत्साह महसूस किया गया।"

ग्रामीणों ने बताया कि साक्षरता कार्यक्रमों के दौरान जब मशाल लिए बुजुर्ग निकलते हैं तो गांव में उत्साह का वातावरण बनता है और युवा भी महसूस करते हैं कि जब बुजुर्ग इतना उत्साह दिखा रहे हैं तो हम क्यों कर्म क्षेत्र में पीछे रहें।

ग्रामीणों का कहना था कि जब मशाल थाम ली है तो संकल्प निभाएंगे और 12 नवंबर को मतदान जरूर करेंगे। बुजुर्ग ग्रामीणों ने युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने बिहान की महिलाओं की विशेष प्रशंसा की जो स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के इस महती कार्य में लगी रहीं।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों में स्वीप अभियान के अंतर्गत श्रमदान भी किया गया। श्रमदान के बाद लोगों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि श्रमदान से परिवेश सुंदर होता है और मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story