×

Pm Modi Bilaspur Visit: 'छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार में डूबा है, अब नहीं सहेंगे कांग्रेस सरकार बदल के रहेंगे', बोले PM मोदी

PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिलासपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ग्रैंड ओल्ड पार्टी कहकर 'कांग्रेस' पर हमला बोला। पीएम मोदी ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार हावी होने का आरोप लगाया।

aman
Report aman
Published on: 30 Sept 2023 3:27 PM IST (Updated on: 30 Sept 2023 6:03 PM IST)
Pm Modi Bilaspur Visit
X

Pm Modi (Social Media)

PM Modi Bilaspur Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावी की सरगर्मियां चरम पर हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर पहुंचे। पीएम मोदी का 15 दिनों के भीतर ये दूसरा दौरा है। आज बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में कहा, 'छत्तीसगढ़ में इस बार परिवर्तन तय है।'

पीएम मोदी के आगमन से भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पार्टी वर्कर को आगामी चुनावों के मद्देनजर जीत का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर में संबोधन में 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी कहकर 'कांग्रेस' पर कटाक्ष किया। उन्होंने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ की हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है। दरअसल, पीएम मोदी बिलासपुर में बीजेपी की 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह में शामिल हुए हैं।

'बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस राज्य का निर्माण किया था। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा। यहां का हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) हमारे बिलासपुर में है।'

जनता के सपनों को पूरा करना, मेरी गारंटी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हम प्रदेश की जनता के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी ने आगे कहा, आपका सपना मेरा संकल्प है। जनता के सपनों को पूरा करने की गारंटी मेरी है।'

अब नहीं सहेंगे, कांग्रेस सरकार बदल के रहेंगे

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की स्थानीय भाषा में लोगों से नारा भी लगवाया। पीएम मोदी ने प्रदेश की बघेल सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है। इसलिए अब नहीं सहेंगे, कांग्रेस सरकार बदल के रहेंगे।'

'कांग्रेस में मची है खलबली'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'दिल्ली से मैं जितनी भी कोशिश कर लूं, यहां की कांग्रेस सरकार उसे विफल करने में जुटी रहती है। पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। यहां सड़क, रेल, बिजली सहित दूसरे अनेक विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा, यहां के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक सभा में सच बोला तो कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक तूफान खड़ा हो गया। उन्हें फांसी पर लटकाने का खेल शुरू हो गया।'

डिप्टी सीएम ने की हमारी तारीफ, बस..

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री ने भरी सभा में कहा कि, 'दिल्ली कभी अन्याय नहीं करता है। इस पर हर एक को खुशी होनी चाहिए। लेकिन, पूरी कांग्रेस में तूफान मच गया। दरअसल, उस खलबली की वजह छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम द्वारा हमारी तारीफ थी।'

इशारों में राजीव गांधी के कथन पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो 100 के 100 पैसे गरीब के खाते में जाते हैं। कोई कटौती नहीं होती। पहले ऐसा नहीं होता था। पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के एक पीएम ने कहा था कि वो केन्द्र से एक रुपया भेजते हैं तो पहुंचते- पहुंचते घिस जाता है।'

महिलाओं की एकता से डरा विपक्ष- PM मोदी

पीएम मोदी ने यहां महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, 'महिलाओं की एकता और जागरूकता को लेकर विपक्ष डर गया है। इसलिए उन्होंने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया।'

'गरीबों का दर्द गरीब का बेटा ही समझ सकता है'

उन्होंने बिलासपुर की जनता से कहा, 'हमारी सरकार ने दुनिया में सबसे बड़ी योजना 'आयुष्मान योजना' (Ayushman Yojana) शुरू किया। इस योजना से गरीबों, आदिवासियों को बहुत फायदा मिला है। पीएम ने कहा, गरीबों का दर्द एक गरीब का बेटा ही समझ सकता है। अब इलाज के लिए किसी को भी कर्ज लेने की जरूरत नहीं। आपके लिए आपकी केंद्र की सरकार और ये गरीब का बेटा खड़ा है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story